आगरा : ताजनगरी में नवागत डीसीपी ट्रैफिक सैयद अली अब्बास ने यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नए कदम उठाए हैं. शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस इंफोर्समेंट टीम के गठन की तैयारी की गई है. इसके अलावा पार्किंग माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
जाम से मुक्ति के लिए बनेगा नया ट्रैफिक प्लान
ताजनगरी आगरा में बढ़ती जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए नवागत डीसीपी ट्रैफिक सैयद अली अब्बास ने नया रोड मैप तैयार किया है. जिसकी जानकारी देने के लिए डीसीपी ट्रैफिक सैयद अली अब्बास ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की. बताया कि आगरा शहर में देशी-विदेशी पर्यटकों का आवागमन लगातार लगा रहता है. ऐसे में सैलानियों को शहर के भीषण जाम से भी जूझना पड़ता है. इसके साथ शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी मार्ग(एमजी रोड) पर भी वाहन चालक जाम से परेशान रहते हैं. इस समस्या के निराकरण के लिए एक नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा.
नए प्लान में यह होगी व्यवस्था
बताया कि प्लान के तहत अवैध कट को बंद किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके. चौराहों पर यातायात पुलिस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. आने वाले समय में एमजी रोड पर मेट्रो का विस्तार होना हैं. इसके लिए UPMRC से प्रोजेक्ट प्लान लेकर एमजी रोड पर ट्रैफिक गुजारने का प्लान बनाया जाएगा. वहीं शहर के प्रमुख चौराहों पर बेतरतीव तरीके से खड़े होने वाले सवारी वाहनों को 100 से 300 मीटर दूरी पर खड़ा कराया जाएगा, जिससे चौराहों पर जाम न लगे. वहीं शहर में पार्किंग माफिया पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस इंफोर्समेंट टीम का गठन किया जाएगा. जिसका काम शिकायतों का सत्यापन करना होगा. दोष सिद्ध होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : खेरागढ़ में छापा : निजी गोदाम में भारी मात्रा में मिला सरकारी चावल, कार्रवाई होगी