रांचीः राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान छेड़खानी करने वाले और स्नैचिंग करने वाले बदमाशों की अब खैर नहीं है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह शक्ति कमांडो की तैनाती की गई है. सभी पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में शक्ति कमांडो गश्त करेगा और मनचलों पर नजर रखेगा.
छेड़खानी और स्नैचिंग रोकने की पहल
दुर्गा पूजा को लेकर रांची के सभी स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान में मंगलवार से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. ऐसे में शक्ति कमांडो अब स्कूलों और कॉलेजों की की ड्यूटी से फ्री हो गई हैं. इसलिए अब शक्ति कमांडो को दुर्गा पूजा के दौरान छेड़खानी और स्नैचिंग जैसी वारदातों को रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
![Shakti Commandos Deployed In Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2024/jh-ran-02-shakticommando-byte-7200748_08102024161440_0810f_1728384280_502.jpg)
महिला पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया
रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि न सिर्फ शक्ति कमांडो, बल्कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ महिला थाना प्रभारी को भी दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट मोड में रखा गया है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में डायल 112 के माध्यम से कई शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में शक्ति कमांडो और महिला थाना प्रभारी सहित महिला पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अलर्ट मोड में रहें और जैसे ही कोई सूचना मिलती है तुरंत मूव करें.
शक्ति एप पर भी दे सकती हैं सूचना
शक्ति कमांडो के पास एक मोबाइल होता है, जिसमें शक्ति एप को ट्रैक किया जाता है. शक्ति एप से जुड़े क्यूआर कोड शहर भर में लगे हुए हैं. इसके माध्यम से भी महिलाएं पुलिस की सहायता ले सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट जारी, सीसीटीवी से होगी निगरानी, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध - Durga Puja 2024