वाराणसी : देश में धार्मिक उन्माद फैलाने, भड़काऊ भाषण देने और धर्मगुरुओं पर विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ किन्नर समाज ने मोर्चा खोल दिया है. किन्नर समाज इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर करने की रणनीति बना रहा है. किन्नर समुदाय की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान उर्फ सलमा किन्नर ने इसे लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने आपत्तिजनक बयानबाजियों पर कड़ा ऐतराज जताया. अनर्गल बयानबाजी करने वाले नेताओं को संविधान के दायरे में रहने की नसीहत भी दी.
वाराणसी के किन्नर समुदाय ने धर्म, धर्मगुरु आदि पर विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने की रणनीति तैयार की है. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराएंगी. सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर करेंगी. किन्नर समुदाय की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा ने कहा कि किसी के खिलाफ या किसी जाति-धर्म के खिलाफ बयानबाजी करना ठीक नहीं है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. देश को काफी आंदोलन के बाद आजादी मिली. देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं. इन पर आपत्तिजनक बयानबाजी ठीक नहीं है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य, ओवैसी समेत कई अन्य नेताओं की ओर से भड़काऊ बयान दिए गए थे. राजनीतिक पार्टियां अपने वोट के लिए चाहे जितना मंदिर-मस्जिद करें, वोट बैंक के लिए चाहे जितना जातिवाद कर लें लेकिन ट्रांसजेंडर समुदाय सिर्फ मानव धर्म को मानता है. मानव ही उसके लिए सर्वोपरि है. किन्नर समाज बंटवारे की राजनीति का सपोर्ट नहीं करता है. यह समुदाय जिस प्रकार की समानता अपने समुदाय के सदस्यों के साथ रखता है वैसे ही समानता पूरे समाज में चाहता है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ ट्रिपल मर्डर, नेपाल भागने की फिराक में था चौथा आरोपी, लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार