ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में झड़प, पांच लोग घायल - बूंदी में दो गुटों में झड़प

बूंदी के केशवरायपाटन में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में झड़प
पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में झड़प
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 7:41 PM IST

बूंदी. जिले के केशवरायपाटन थाना इलाके के एक गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि माधोराजपुरा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे से मारपीट कर दी. मारपीट में पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक पक्ष से योगेश, शिव नागर और एक महिला घायल हुई. वहीं, दूसरे पक्ष से विशाल नागर, सुरेंद्र नागर घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल कोटा में भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में पुरानी रंजिश में सरपंच को रास्ते में घेरकर पीटा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जुटी जांच में

दोनों पक्षो का एक-दूसरे पर आरोप : घायल योगेश नागर ने बताया कि उनकी गांव में मोबाइल की दुकान है, जिसको लेकर पहले भी कई बार कहासुनी और झगड़ा हो चुका है. वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, इसी के चलते विवाद है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन पर पहले हमला किया और सड़क पर रोककर मारपीट की गई, जिसके दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गंडासे, लाठी-डंडों और लोहे के सरिए से मारपीट करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

बूंदी. जिले के केशवरायपाटन थाना इलाके के एक गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि माधोराजपुरा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे से मारपीट कर दी. मारपीट में पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक पक्ष से योगेश, शिव नागर और एक महिला घायल हुई. वहीं, दूसरे पक्ष से विशाल नागर, सुरेंद्र नागर घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल कोटा में भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में पुरानी रंजिश में सरपंच को रास्ते में घेरकर पीटा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जुटी जांच में

दोनों पक्षो का एक-दूसरे पर आरोप : घायल योगेश नागर ने बताया कि उनकी गांव में मोबाइल की दुकान है, जिसको लेकर पहले भी कई बार कहासुनी और झगड़ा हो चुका है. वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, इसी के चलते विवाद है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन पर पहले हमला किया और सड़क पर रोककर मारपीट की गई, जिसके दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गंडासे, लाठी-डंडों और लोहे के सरिए से मारपीट करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.