नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली में हो रही पानी की चोरी और कथित टैंकर घोटाले को लेकर जलमंत्री आतिशी को घेरा है. उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा, "दिल्ली में हो रही पानी की चोरी और टैंकर घोटाला रोक दिया जाए तो हमारी पूरी दिल्ली को शुद्ध पानी मिल जायेगा. घोटाला तंत्र को जारी रखते हुए हमारी दिल्ली में पानी तक के लिए हत्या जैसी परिस्थिति को उत्पन्न करने वाले, भ्रष्ट केजरीवाल को स्वयं जघन्य घटनाओं की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए."
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उप राज्यपाल जी से मांग करता हूं कि दिल्ली जलबोर्ड घोटाले की CBI जांच कराई जाये." दरअसल, दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने पड़ोसी महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसका जिम्मेदार उन्होंने जलमंत्री आतिशी को बताया है. उन्होंने कहा कि AAP सरकार की नाकामी के कारण दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अगले सप्ताह से केजरीवाल जेल में दो-दो मंत्रियों संग करेंगे रिव्यू मीटिंग, CM से मिलने के बाद संदीप पाठक बोले
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में जनसंख्या का अनुपात बढ़ रहा है, लेकिन 1998 में जो जल बोर्ड 640 एमजीडी और 2013 में 935 एमजीडी वाटर प्रोड्यूस करता था लेकिन 2014 के बाद आम आदमी पार्टी ने सिर्फ 5 एमजीडी वाटर ही बढ़ा पाया है. यानि अभी दिल्ली में सिर्फ 940 एमजीडी पानी ही बढ़ पाया है. वहीं दिल्ली जलबोर्ड का आज तक कोई ऑडिट नहीं कराया गया, बैंलेस शीट गायब. मैं उप राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग करता हूं कि पिछले 9 सालों में दिल्ली जलबोर्ड के जितने भी टेंडर हुए हैं उनकी जांच सीबीआई से कराई जाए.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से AAP विधायक अमानतुल्लाह की याचिका खारिज, ED के सामने पेश होने का आदेश