ETV Bharat / state

मैदानी इलाकों में अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 24 से फिर बढ़ेगा तापमान, पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार - Uttarakhand weather update - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

सूरज की तपिश से झुलस रहे उत्तराखंड के मैदानी इलाकों को अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में 25 मई तक गर्मी का ये प्रकोप जारी रहेगा. हालांकि पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के कारण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

UTTARAKHAND WEATHER UPDATE
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 9:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. राजधानी देहरादून की ही बात की जाए तो यहां बीते चार दिनों से तापमान 40 तक पहुंच रहा है. ऐसा ही कुछ हाल प्रदेश के अन्य मैदानी जिलों का भी है. फिलहाल तो लोगों को हीट वेव के प्रकोप राहत मिलती नजर नहीं रही है. क्योंकि एक दो दिन के बाद गर्मी फिर से अपना प्रकोप दिखाएगी. यानी एक दो दिन की राहत को बाद प्रदेश के मैदानी जिले में फिर से हीटवेव चलने के आसार है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के मैदानी जिलों में पहले ही 20 मई तक हीट वेव का अनुमान लगाया गया था. हालांकि अब 21 मई से तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. ऐसे में हीट वेव से थोड़ी रहात मिलेगी, लेकिन तापमान में बहुत ज्यादा कमी नहीं आएगी.

निदेशक विक्रम सिंह की माने तो 24 और 25 मई को फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा. इस दौरान तापमान एक से दो डिग्री बढ़ सकता है, जिसकी वजह से इस समय हीव वेक की स्थिति फिर से बन सकती है. वहीं बारिश की बात की जाए तो पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर थोड़ी हल्की बारिश की संभावना है.

वहीं उन्होंने बताया कि 26 मई के बाद पूरे प्रदेश में हल्की बारिश के पूरे-पूरे आसार है. यानी इस हफ्ते की बात की जाए तो पहाड़ों इलाकों में हल्की बारिश जरूर देखने को मिलेगी, लेकिन मैदान क्षेत्रों में बारिश को कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. ऐसे में यहां इस हफ्ते गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. राजधानी देहरादून की ही बात की जाए तो यहां बीते चार दिनों से तापमान 40 तक पहुंच रहा है. ऐसा ही कुछ हाल प्रदेश के अन्य मैदानी जिलों का भी है. फिलहाल तो लोगों को हीट वेव के प्रकोप राहत मिलती नजर नहीं रही है. क्योंकि एक दो दिन के बाद गर्मी फिर से अपना प्रकोप दिखाएगी. यानी एक दो दिन की राहत को बाद प्रदेश के मैदानी जिले में फिर से हीटवेव चलने के आसार है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के मैदानी जिलों में पहले ही 20 मई तक हीट वेव का अनुमान लगाया गया था. हालांकि अब 21 मई से तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. ऐसे में हीट वेव से थोड़ी रहात मिलेगी, लेकिन तापमान में बहुत ज्यादा कमी नहीं आएगी.

निदेशक विक्रम सिंह की माने तो 24 और 25 मई को फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा. इस दौरान तापमान एक से दो डिग्री बढ़ सकता है, जिसकी वजह से इस समय हीव वेक की स्थिति फिर से बन सकती है. वहीं बारिश की बात की जाए तो पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर थोड़ी हल्की बारिश की संभावना है.

वहीं उन्होंने बताया कि 26 मई के बाद पूरे प्रदेश में हल्की बारिश के पूरे-पूरे आसार है. यानी इस हफ्ते की बात की जाए तो पहाड़ों इलाकों में हल्की बारिश जरूर देखने को मिलेगी, लेकिन मैदान क्षेत्रों में बारिश को कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. ऐसे में यहां इस हफ्ते गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.