ETV Bharat / state

रुड़की में डॉक्टर के बंद पड़े मकान में चोरों ने बोला धावा, लाखों की नकदी जेवरात लेकर फुर्र - Big theft incident in Roorkee

Big theft incident in Roorkee, Lakhs stolen from doctor house in Roorkee रुड़की में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. रुड़की में डॉक्टर के बंद पड़े मकान में चोरों ने धावा बोला. जिसके बाद चोर डॉक्टर के घर से लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गये.

Etv Bharat
रुड़की में डॉक्टर के बंद पड़े मकान में चोरों ने बोला धावा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 2:10 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक चिकित्सक के बंद पड़े मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. चिकित्सक के अनुसार चोरों ने करीब आठ लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय चिकित्सक अपने परिवार के साथ बाहर गये थे. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में क्लिनिक का संचालन करने वाले डॉक्टर मनोज सैनी का गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित भूमिया कॉलोनी में मकान है. चिकित्सक बुधवार की शाम अपने परिवार के साथ एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में उपचाराधीन अपने साले अनूप सैनी को देखने के लिए गए हुए थे. गुरुवार सुबह उनके किसी परिचित ने उन्हें फोन करके बताया कि कृष्णानगर स्थित तलाब के समीप उन्हें एक बैग मिला है. बैग के अंदर उनके बेटे का आधार कार्ड व अन्य समान है. जिसके बाद चिकित्सक ने अपने किसी अन्य रिश्तेदारों को मौके पर भेजा. साथ ही वह खुद भी अपने परिवार के साथ एम्स हॉस्पिटल से रुड़की के लिए रवाना हो गए.

रुड़की पहुंचकर जब उन्होंने घर आकर देखा तो उनके मेन गेट का ताला तो लगा हुआ था, लेकिन उसके ऊपर एक चादर थी जिसके सहारे संभवत चोर अंदर दाखिल हुए. चोरों ने अंदर के कमरों के कुंडे और ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया. अलमारियों में रखे सामान से नकदी और जेवरात चुरा लिए. मनोज सैनी के अनुसार करीब आठ लाख के जेवरात चोरी किये हैं. घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है.

पढे़ं- रुद्रपुर के होटल में दरोगा की दबंगई, कमरा नहीं मिलने पर स्टाफ से की बदतमीजी, कर्मचारी का मोबाइल तोड़ा

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक चिकित्सक के बंद पड़े मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. चिकित्सक के अनुसार चोरों ने करीब आठ लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय चिकित्सक अपने परिवार के साथ बाहर गये थे. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में क्लिनिक का संचालन करने वाले डॉक्टर मनोज सैनी का गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित भूमिया कॉलोनी में मकान है. चिकित्सक बुधवार की शाम अपने परिवार के साथ एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में उपचाराधीन अपने साले अनूप सैनी को देखने के लिए गए हुए थे. गुरुवार सुबह उनके किसी परिचित ने उन्हें फोन करके बताया कि कृष्णानगर स्थित तलाब के समीप उन्हें एक बैग मिला है. बैग के अंदर उनके बेटे का आधार कार्ड व अन्य समान है. जिसके बाद चिकित्सक ने अपने किसी अन्य रिश्तेदारों को मौके पर भेजा. साथ ही वह खुद भी अपने परिवार के साथ एम्स हॉस्पिटल से रुड़की के लिए रवाना हो गए.

रुड़की पहुंचकर जब उन्होंने घर आकर देखा तो उनके मेन गेट का ताला तो लगा हुआ था, लेकिन उसके ऊपर एक चादर थी जिसके सहारे संभवत चोर अंदर दाखिल हुए. चोरों ने अंदर के कमरों के कुंडे और ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया. अलमारियों में रखे सामान से नकदी और जेवरात चुरा लिए. मनोज सैनी के अनुसार करीब आठ लाख के जेवरात चोरी किये हैं. घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है.

पढे़ं- रुद्रपुर के होटल में दरोगा की दबंगई, कमरा नहीं मिलने पर स्टाफ से की बदतमीजी, कर्मचारी का मोबाइल तोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.