रोहतास: बिहार के रोहतास में उचक्कों ने NRI को दिनदहाड़े झांसा देकर उनका कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना सासाराम जिला मुख्यालय में नगर थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास घटी. जहां उच्चकों ने अमेरिका में रहने वाले एनआरआई को चूना लगा दिया और झांसा देकर उनकी कार से अमेरिकन डॉलर, आभूषण और कपड़े से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
18 मार्च को जाने वाले थे अमेरिका: मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित मूल रूप से चेनारी के टेकारी के रहने वाले उमेश सिंह है, जो पिछले 20 साल से अमेरिका में रह रहे. वह फरवरी में अपने गांव टेकारी आए हुए थे और इसी महीने 18 मार्च को वापस अमेरिका जाने वाले थे. इसी बीच शनिवार को वह कुछ खरीदारी करने के लिए भाई के साथ बाजार आए हुए थे.
गड़ी से मोबिल लीक होने की बात कही: पीड़ित उमेश सिंह ने बताया कि वह खरीदारी कर जैसे ही अपनी कार में बैठे. तभी एक युवक ने आकर कहा कि उनकी गाड़ी के आगे से मोबिल लीक कर रहा है. जब दोनों भाई गाड़ी से उतारकर नीचे झांकने लगे तो देखा कि गाड़ी में कही कोई खराबी नहीं है. लेकिन इसी बीच मौके का फायदा उठाकर गाड़ी के सीट पर रखे बैग को लेकर उचक्के फरार हो गए.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: वहीं, घटना के बाद पीड़ित ने सड़क से गुजर रहे पुलिसकर्मियों से मदद मांगी. लेकिन शुरूात में पुलिस कर्मियों ने मदद नहीं की. बाद में कई जगह फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सासाराम के सदर सीडीपीओ दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गए है.
"उच्चको द्वारा झांसा देकर एनआरआई के सामान को गायब करने का मामला सामने आया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले में तफ्तीश की जा रही है." - दिलीप कुमार एसडीपीओ सासाराम
"मैं और मेरा भाई बाजार से सामान खरीदार कर कार में बैठे ही थे. तभी एक युवक आया और मोबिल लीक होने की बात कही. जब दोनों भाई नीचे उतरे तो बैग गायब कर दिया. बैग में मेरा पासपोर्ट, ओसीआई, कुछ भारतीय नगदी, लगभग दो सौ अमेरिकन डॉलर तथा खरीदारी की गई तथा आभूषण और कपड़े थे." - उमेश सिंह, पीड़ित एनआरआई
इसे भी पढ़े- कार की बोनट से धुआं निकलने का बहाना बनाकर गहना लेकर फरार, महिला ने थाने दर्ज कराया मामला