बिलासपुर : पुलिस के लिए चोर अब सिरदर्द बनते जा रहे हैं. ताजा मामला बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शिवमंदिर में चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली. रविवार देर रात में ओखर गांव के गतवा तालाब स्थित प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग को रविवार दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. इस घटना की सूचना गांव वालों को लगी तो हड़कंप मच गया.
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश : सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड फिंगरप्रिंट्स एक्सपर्ट सहित सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में लग गई है. बता दें कि इससे पहले मस्तूरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम इटवा पाली में मौजूद प्राचीन भांवर गणेश की मूर्ति को किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है.जिनके तलाश में अब भी पुलिस जुटी है.
पुलिस का दावा जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी : वहीं इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश में जुट चुकी है.शिवलिंग की चोरी क्यों की गई है,ये एक बड़ा सवाल है.पुलिस की माने तो चोरी प्लानिंग के तहत की गई है. इसलिए आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.जल्द ही इस चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ग्रामीणों में आक्रोश : आपको बता दें कि इससे पहले भी मस्तूरी के भांवर गणेश की मूर्ति की चोरी की गई थी.इस चोरी का खुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया है.अब प्राचीन मंदिर में शिवमंदिर में हुई इस चोरी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों ने सोने चांदी के बाद अब भगवान की मूर्तियों को निशाना बनाना शुरु किया है.इसके बाद भी पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबां तक नहीं पहुंचे हैं.