ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में चोरों ने एक साथ तीन घरों के चटकाए ताले, नकदी और आभूषणों पर हाथ किया साफ - Theft in Rudraprayag

Theft in three houses in Rudraprayag रुद्रप्रयाग अंतर्गत आने वाले गौंडार गांव में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया है. चोरों ने हजारों की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों को चोरी किया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft in three houses in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में चोरों ने एक साथ तीन घरों में की चोरी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 8:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड ऊखीमठ की सीमांत ग्राम पंचायत और मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौंडार गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया है. ग्रामीणों द्वारा चोरी की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने गौंडार गांव निवासी पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, यशवंत सिंह पंवार और अनूप सिंह पंवार के घरों का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और कई लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी किया है. गौंडार जैसे सीमांत गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने से स्पष्ट हो गया है कि सीमांत क्षेत्र की शांत वादियों में बसे ग्रामीण अब सुरक्षित नहीं हैं.

पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार ने बताया कि इन दिनों वे मदमहेश्वर धाम में दुकान का संचालन कर रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने तीन घरों के एक ही रात में ताले तोड़कर लगभग 90 हजार रुपए नकद व 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं. उन्होंने बताया कि इन दिनों गौंडार गांव के ग्रामीणों के मदमहेश्वर, कोटमा बनातोली सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर प्रवास करने का फायदा अज्ञात चोरों ने उठाया है.

जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि सीमांत गांवों में घूम रहे बाहरी व्यक्तियों का प्रशासन द्वारा सत्यापन किया जाना चाहिए. गौंडार गांव में अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों में एक साथ चोरी की घटना से भविष्य में मोटरमार्ग से जुड़े अन्य गांवों में भी इस प्रकार की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: विकासखंड ऊखीमठ की सीमांत ग्राम पंचायत और मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौंडार गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया है. ग्रामीणों द्वारा चोरी की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने गौंडार गांव निवासी पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, यशवंत सिंह पंवार और अनूप सिंह पंवार के घरों का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और कई लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी किया है. गौंडार जैसे सीमांत गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने से स्पष्ट हो गया है कि सीमांत क्षेत्र की शांत वादियों में बसे ग्रामीण अब सुरक्षित नहीं हैं.

पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार ने बताया कि इन दिनों वे मदमहेश्वर धाम में दुकान का संचालन कर रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने तीन घरों के एक ही रात में ताले तोड़कर लगभग 90 हजार रुपए नकद व 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं. उन्होंने बताया कि इन दिनों गौंडार गांव के ग्रामीणों के मदमहेश्वर, कोटमा बनातोली सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर प्रवास करने का फायदा अज्ञात चोरों ने उठाया है.

जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि सीमांत गांवों में घूम रहे बाहरी व्यक्तियों का प्रशासन द्वारा सत्यापन किया जाना चाहिए. गौंडार गांव में अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों में एक साथ चोरी की घटना से भविष्य में मोटरमार्ग से जुड़े अन्य गांवों में भी इस प्रकार की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.