ETV Bharat / state

पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी, लाखों के आभूषण ले भागे चोर - THEFT IN TEMPLE

Theft in Pakur. पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में लाखों की चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Theft In Temple
चोरी की घटना के बाद पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर परिसर में लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 1:02 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध और प्राचीन शिव शीतला मंदिर में सोमवार की देर रात चोरी हुई है. चोरों ने मां शाकम्बरी की प्रतिमा पर चढ़ाए गए लाखों रुपये के आभूषणों पर हाथ फेरा है. मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. श्रद्धालुओं ने शाकम्बरी मंदिर के द्वार का ताला टूटा पाया और प्रतिमा पर चढ़ाए गए चांदी के मुकुट, त्रिशूल आदि आभूषण गायब पाए. इसके बाद श्रद्धालुओं ने नगर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी.

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी. आपको बता दें कि जिस मंदिर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है वहां पुलिस की फाड़ी संचालित है. बावजूद चोरी की घटना को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश है.

पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी देते स्थानीय लोग और पुलिस का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में मंदिर के पुरोहित वृजभूषण मिश्रा ने बताया कि प्रतिमा पर चढ़ाये गए सोना का टीका, नथिया, चांदी का प्लेट, चरण पादुका, आसन, मोर सहित कई अन्य सामान की चोरी हुई है. उन्होंने बताया मंदिर के अंदर पुलिस ने लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. एफएसएल टीम की जांच के बाद ही मंदिर में लोगों को प्रवेश की इजाजत है.

वहीं मामले में नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि मंदिर में कुछ सामान चोरी हुई है, लेकिन अधिकांश जेवर कमेटी के पास जमा हैं. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंदिर में टाउन थाना का आउटपोस्ट रहने के बावजूद मंदिर में चोरी के सवाल पर थाना प्रभारी ने कहा कि किसकी लापरवाही है इसकी जांच की जाएगी और लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ के दुर्गा मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी, दान पेटी से दान राशि भी ले भागे चोर

पाकुड़ के नित्य काली और जटाधारी मंदिर में लाखों की चोरी, लोगों में आक्रोश

मंदिर से मूर्ति चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों पकड़ा, एक की कर दी पिटाई - Theft in temple

पाकुड़: जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध और प्राचीन शिव शीतला मंदिर में सोमवार की देर रात चोरी हुई है. चोरों ने मां शाकम्बरी की प्रतिमा पर चढ़ाए गए लाखों रुपये के आभूषणों पर हाथ फेरा है. मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. श्रद्धालुओं ने शाकम्बरी मंदिर के द्वार का ताला टूटा पाया और प्रतिमा पर चढ़ाए गए चांदी के मुकुट, त्रिशूल आदि आभूषण गायब पाए. इसके बाद श्रद्धालुओं ने नगर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी.

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी. आपको बता दें कि जिस मंदिर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है वहां पुलिस की फाड़ी संचालित है. बावजूद चोरी की घटना को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश है.

पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी देते स्थानीय लोग और पुलिस का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में मंदिर के पुरोहित वृजभूषण मिश्रा ने बताया कि प्रतिमा पर चढ़ाये गए सोना का टीका, नथिया, चांदी का प्लेट, चरण पादुका, आसन, मोर सहित कई अन्य सामान की चोरी हुई है. उन्होंने बताया मंदिर के अंदर पुलिस ने लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. एफएसएल टीम की जांच के बाद ही मंदिर में लोगों को प्रवेश की इजाजत है.

वहीं मामले में नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि मंदिर में कुछ सामान चोरी हुई है, लेकिन अधिकांश जेवर कमेटी के पास जमा हैं. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंदिर में टाउन थाना का आउटपोस्ट रहने के बावजूद मंदिर में चोरी के सवाल पर थाना प्रभारी ने कहा कि किसकी लापरवाही है इसकी जांच की जाएगी और लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ के दुर्गा मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी, दान पेटी से दान राशि भी ले भागे चोर

पाकुड़ के नित्य काली और जटाधारी मंदिर में लाखों की चोरी, लोगों में आक्रोश

मंदिर से मूर्ति चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों पकड़ा, एक की कर दी पिटाई - Theft in temple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.