रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में चोरी का मामला सामने आया है. भाड़ावास रोड स्थित दो दुकानों पर चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये पर हाथ साफ किया. चोर दोनों दुकानों में छत का जाल काट कर दुकान में दाखिल हुए और लाखों रुपयों चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात ये है कि वारदात स्थल से महज कुछ ही दूरी पर भाड़ावास गेट पुलिस चौकी है. इसके बाद भी पुलिस को इन चोरियों की भनक तक नहीं लगी.
रेवाड़ी की दो दुकानों में चोरी: इन चोरियों का शुक्रवार की सुबह उस समय पता चला, जब मालिक दुकान पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में चोर दुकान में चोरी करते नजर आ रहे हैं. भाड़ावास रोड पर जनरल स्टोर चलाने वाले मनीष मक्कड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो रोजाना की तरह सुबह जब दुकान पर पहुंचा, तो शटर के ताले टूट हुए थे.
लाखों रुपये लेकर फरार हुए चोर: दुकान मालिक ने बताया कि जब उन्होंने अंदर जाकर जांच की, तो पता चला कि चोर दुकान के गल्ले से लगभग 12 हजार रुपये और जनरल स्टोर का सामान चोरी कर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर ड्राई-फ्रूट्स, बॉडी लोशन, शम्पो, तेल आदि सामान थैले में भरते साफ दिखाई दे रहे हैं. चोरों ने रात ढाई बजे के करीब वारदात को अंजाम दिया गया.
सीसीटीवी में कैद वारदात: मनीष मक्कड़ की दुकान के साथ लगती दूसरी दुकान में भी चोर सीढ़ियों के रास्ते छत पर चढ़े और वहां लगा लोहे का जाल काटकर दुकान में प्रवेश कर गए. दुकान मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि उसके गल्ले में बिक्री की लगभग एक लाख रुपये की नगदी रखी थी, जो चोर ले गए. दुकानदारों ने तत्काल इसकी सूचना भाड़ावास गेट चौकी को दी. इन चोरियों से बाजार के व्यापारियों में रोष दिखाई दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का सुराग निकालने का प्रयास कर रही है.