धमतरी: धमतरी के पीपरछेड़ी गांव के पेट्रोल पंप में हुई चोरी केस में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस चोरी के केस में जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज है. मामले में शनिवार को पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो आरोपी फरार हैं. बताया जा रहा है कि ये चोर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप गए थे. इस दौरान इन्होंने पेट्रोल पंप के गल्ले से 30 हजार रुपए चोरी कर लिए.
जानिए कब की है घटना: दरअसल, ये पूरी घटना धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र की है. 16 मई की रात भखारा रोड में पीपरछेड़ी मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप में रात लगभग 11 बजे एक कार में सवार कुछ लोग डीजल डलवाने आए थे. कर्मचारी को आवाज देने के बाद उन्होंने ऑफिस के कांच के दरवाजा को तोड़ दिया. कार में एक हजार का डीजल डलवाने के बाद कार सवार लोगों ने पैसे भी नहीं दिए. इस दौरान एक युवक ऑफिस में घुसकर दराज में रखे लगभग 30 हजार रूपए चोरी कर ले गए. उस दौरान कर्मचारी जितेश्वर और टिकेश्वर साहू ड्यूटी पर तैनात थे.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. घटना वाले दिन कार सवार रायपुर से धमतरी आ रहे थे. ये सभी नशे में धुत थे और पेट्रोल पंप में डीजल डलवाने गए हुए थे.मुखबिर से मिली सूचना पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. इनमें एक नाबालिग भी है. दो आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है.- नेहा पवार, डीएसपी
चोरी की शिकायत अर्जुनी थाना क्षेत्र में की गई. शिकायत के बाद से पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दो लोग फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.