ETV Bharat / state

गश्त प्रणाली को ठेंगा दिखाकर की चोरी, जेवर व नकदी लेकर चोर फरार, अब सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - Theft in Lalsot of Dausa - THEFT IN LALSOT OF DAUSA

दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के एक गांव में चोर मध्य रात्रि को एक घर में घुसे और जेवर व नकदी ले उड़े. रात को क्षेत्र में पुलिस गश्त करती है, लेकिन चोर इनकी नजर में भी नहीं आए. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Theft in Lalsot of Dausa
दौसा के लालसोट में चोरी (PHOTO ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 8:03 PM IST

दौसा के लालसोट में चोरी (VIDEO ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की गश्त प्रणाली को सीधी चुनौती दी. चोरों ने एक घर में घुसकर 20 लाख रुपए के जेवर और 1 लाख 27 हजार रुपए की नकदी चुरा ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

डीडवाना गांव के पीड़ित महेश शर्मा ने बताया कि रात को घर में पत्नी और बेटा सो रहे थे. इस दौरान चोर घर में घुसे और कमरों में रखे संदूक, सूटकेस, बैग और बक्सों सहित कई सामान निकालकर घर से 200 मीटर दूर खेत में ले गए. बक्सों और सूटकेस का ताला तोड़कर चोर उनमें रखे 20 लाख रुपए के जेवर और 1 लाख 27 हजार रुपए की नकदी ले गए.

पढ़ें:अलवर में एक ही पैटर्न से लगातार हो रही हैं चोरियां, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सुबह जाग होने पर पता चला: सुबह जब परिजनों की आंखें खुली तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. इसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. देखते ही देखते पूरे गांव में चोरी की इस वारदात की खबर फैल गई. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. आसपास छानबीन करने पर घर से 200 मीटर दूर एक खेत में परिजनों को सामान बिखरा मिला. सूचना मिलने पर लालसोट से डीएसपी उदय सिंह और थाना प्रभारी हवा सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

एक्सप्रेस वे के खंगाले सीसीटीवी: अधिकारियों ने मौके से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम बुलाई. थाना प्रभारी हवा सिंह का कहना है कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला जा रहा है.

दौसा के लालसोट में चोरी (VIDEO ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की गश्त प्रणाली को सीधी चुनौती दी. चोरों ने एक घर में घुसकर 20 लाख रुपए के जेवर और 1 लाख 27 हजार रुपए की नकदी चुरा ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

डीडवाना गांव के पीड़ित महेश शर्मा ने बताया कि रात को घर में पत्नी और बेटा सो रहे थे. इस दौरान चोर घर में घुसे और कमरों में रखे संदूक, सूटकेस, बैग और बक्सों सहित कई सामान निकालकर घर से 200 मीटर दूर खेत में ले गए. बक्सों और सूटकेस का ताला तोड़कर चोर उनमें रखे 20 लाख रुपए के जेवर और 1 लाख 27 हजार रुपए की नकदी ले गए.

पढ़ें:अलवर में एक ही पैटर्न से लगातार हो रही हैं चोरियां, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सुबह जाग होने पर पता चला: सुबह जब परिजनों की आंखें खुली तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. इसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. देखते ही देखते पूरे गांव में चोरी की इस वारदात की खबर फैल गई. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. आसपास छानबीन करने पर घर से 200 मीटर दूर एक खेत में परिजनों को सामान बिखरा मिला. सूचना मिलने पर लालसोट से डीएसपी उदय सिंह और थाना प्रभारी हवा सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

एक्सप्रेस वे के खंगाले सीसीटीवी: अधिकारियों ने मौके से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम बुलाई. थाना प्रभारी हवा सिंह का कहना है कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Jul 19, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.