रांचीः राजधानी रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में स्थित सेल सिटी में एक दर्जन गार्ड तैनात होने के बावजूद चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. सेल सिटी सोसाइटी में चोरी की वारदात ना तो पुलिस रोक पा रही है और न ही निजी गार्ड. इस बार तो चोरों ने सेल के रिटायर जीएम के यहां ही चोरी कर डाली है.
वीआईपी सोसाइटी में सुरक्षा जीरो
रांची स्थित सेल सिटी एक ऐसी सोसाइटी है जिसमें कई आईपीएस, आईएएस, डीएसपी के साथ साथ कई अन्य विभागों के अफसर रहते हैं, लेकिन लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद सेल सिटी विवादों में है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रिटायर जीएम बसंत कुमार के द्वारा लिखे गए एक पत्र ने पूरे सेल सिटी सोसाइटी की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल बसंत कुमार की सास का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से वह अपने सेल सिटी स्थित फ्लैट में ताला बंद कर पत्नी के साथ पटना चले गए.
शनिवार की रात उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि आपके फ्लैट का ताला टूटा पड़ा है. वीडियो कॉल के माध्यम से जब पड़ोसी रिटायर जीएम के फ्लैट के अंदर गए तो देखा कि अंदर के एक कमरे का दरवाजा टूटा पड़ा है, कमरे के अंदर रखा अलमीरा भी टूटा पड़ा था. अलमीरा में रखे सभी कीमती गहने भी गायब थे. चोरी की वारदात के बाद रिटायर जीएम ने पुंदाग ओपी को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
जीएम ने लिखा पत्र, बिल्डर को लेकर नाराजगी
सेल से रिटायर जीएम बसंत कुमार अपने घर में चोरी को लेकर बेहद तनाव में हैं. बसंत कुमार के अनुसार रांची लौटने के बाद ही यह पता चलेगा कि कितने मूल्य के गहने चोरी किए गए हैं. बसंत कुमार के अनुसार कोई भी इंसान सोसाइटी फ्लैट में इसलिए घर लेता है ताकि सुविधा और सुरक्षा मिल सके. लेकिन कशिश बिल्डर की लापरवाही भरे रवैया के कारण सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच भारी आक्रोश है. इससे पहले भी सोसाइटी में एक डॉक्टर के यहां चोरी हो चुकी है. कई बार चोरी के अटेम्प्ट किए गए हैं. जिस सोसाइटी में एक दर्जन से अधिक गार्ड तैनात हो अगर वहां भी चोरी हो जाए तो फिर यह चिंता का विषय है. जबकि अपनी सुरक्षा और सुविधाओं के लिए फ्लैट में रहने वाले 100 से ज्यादा लोग हर महीने बिल्डर को मेंटेनेंस फी भी देते हैं.
जांच जारी
वहीं दूसरी तरफ पुंदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि सेल सिटी स्थित एक फ्लैट में चोरी की घटना हुई थी, जिसे लेकर तहकीकात की जा रही है. चोरी की घटना शनिवार के दिन की ही है, पुलिस को रात में जानकारी मिली है. मकान मालिक पटना गए हैं उनके आने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः