पलामूः मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा में एक पुलिस जवान के घर लाखों की चोरी हुई है. पुलिस जवान पूरे परिवार के साथ धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने में लिए गांव गया हुआ था. इसी क्रम में घर में चोरी हो गई. जवान के घर से दो लाख नगद और करीब पांच लाख के जेवर की चोरी हुई है.
बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ाई
जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच में तैनात जवान राकेश कुमार पूरे परिवार के साथ 24 फरवरी को रविदास जयंती में भाग लेने के लिए अपने पैतृक घर पिपरा गया था. इस दौरान राकेश कुमार का घर बंद था. मंगलवार को पूरा परिवार वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर से पांच लाख से अधिक के जेवर और दो लाख रुपए गायब थे.
स्थानीय पुलिस को दी गई चोरी की जानकारी
इस संबंध में जवान राकेश ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ था. चोर घर के अंदर ताला तोड़कर दाखिल हुए थे. चोरों ने घर में रखी सभी अलमारी का ताला तोड़ दिया है. चोरों ने नगद और जेवर पर हाथ साफ किया है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है. चोरों ने घर में रखे बच्चों के जेवर पर भी हाथ साफ किया है.
टीओपी 3 की पुलिस छानबीन में जुटी
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके ओर पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है. पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह टीओपी 3 के इलाके में पड़ता है.
टीओपी 3 इलाके में बढ़ी चोरी की घटनाएं
हाल के दिनों में टीओपी 3 इलाके में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. पहले भी चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाया है. वहीं लगातर बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों ने पुलिसिंग पर सवाल उठाए हैं. जवान राकेश कुमार पलामू के मेदिनीनगर में ही स्पेशल ब्रांच में तैनात है.
ये भी पढ़ें-
पलामू में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों लेकर फरार
Crime News Palamu: पुलिस वाले के यहां चोरी, एक घंटे में खंगाल दिया जैप हवलदार का घर
हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, कार्यालय से लैपटॉप और प्रिंटर ले भागे चोर