ETV Bharat / state

पेड़ के जरिए व्यापारी के सूने घर में घुसे बदमाश, 10 लाख की नगदी सहित 40 लाख का माल चोरी का दावा - दिनदहाड़े चोरी की वारदात

चित्तौड़गढ़ के भदेसर कस्बे में दिनदहाड़े चोर एक व्यापारी के सूने मकान में घुस गए. चोर पेड़ के सहारे घर की छत से अंदर दाखिल हुए. पीड़ित का दावा है कि चोर उनके मकान से 10 लाख की नकदी और 40 लाख का माल ले गए.

theft in home of businessman in Chittorgarh
पेड़ के जरिए व्यापारी के सूने घर में घुसे बदमाश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 9:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. भदेसर कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शादी समारोह में शामिल होने के लिए कपड़ा व्यापारी परिवार सहित उदयपुर गए था. इस दौरान पिछवाड़े स्थित एक पेड़ के जरिए बदमाश छत पर पहुंचे और मकान में घुसकर नगदी सहित करीब 40 लाख रुपए का माल पार कर गए. इसमें 30 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण शामिल हैं. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारी के घर गए और पुलिस को तत्काल प्रभाव से बदमाशों का पता लगाने के निर्देश दिए.

वारदात 11:30 बजे से 1:00 के बीच की बताई गई है. वारदात स्थल से पुलिस थाना 500 मीटर एवं डिप्टी कार्यालय 200 मीटर की दूरी पर है. समीप ही बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा संचालित है. यह स्थान अति व्यस्त माना जाता है. भदेसर निवासी संजय सरूपरिया पुत्र राजमल सरूपरिया सुबह 10 बजे परिवार सहित उदयपुर के लिए निकले थे. कामवाली बाई भी 11:30 बजे घर से निकल गई थी. उसके पश्चात यह मकान सुना था. नीचे किराएदार रहते थे एवं ऊपर के मकान में गृह स्वामी निवास करते हैं.

पढ़ें: जयपुर में ताला चाबी गैंग सक्रिय, अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने घर में घुसकर लाखों की चोरी

करीब 1 बजे पीछे खेत पर खेत मालिक पहुंचे, तो उन्हें दो जने पीछे के रास्ते पेड़ के सहारे नीचे उतरते हुए दिखे. उन्होंने तत्काल ही मकान मालिक के भाई अभय सरूपरिया को मोबाइल से सूचना दी. अभय ने उदयपुर गए अपने भाई को इस बारे में बताया. सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घर पहुंचे. मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. गृह स्वामी की पत्नी निर्मला जैन ने बिखरे सामान को देखा, तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उनका दावा है कि कुल 50 तोला सोना एवं 1 किलो चांदी के जेवरात के अलावा 10 लाख रुपए की नगदी चोरी हो गई.

पढ़ें: चोरों ने ज्वैलर की दुकानों को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण चोरी, आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार किया बंद

एएसआई गोविंद सिंह जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल से ही पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बातचीत कर मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा के अलावा आदतन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: बूंदी में चोरों ने सूने मकान पर किया हाथ साफ, एटीएम से पैसे निकलने पर लगा चोरी का पता

दिनदहाड़े पुलिस थाने के पास से इस प्रकार की वारदात को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने सवाल खड़े किए. ग्रामीण पूरणमल जैन, किशन लाल सोनी, दिलीप ब्यावट, भूपेंद्र आचार्य, रघुराज सिंह चौहान ने बताया कि भदेसर मुख्यालय पर चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. यह पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगाता है.

चित्तौड़गढ़. भदेसर कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शादी समारोह में शामिल होने के लिए कपड़ा व्यापारी परिवार सहित उदयपुर गए था. इस दौरान पिछवाड़े स्थित एक पेड़ के जरिए बदमाश छत पर पहुंचे और मकान में घुसकर नगदी सहित करीब 40 लाख रुपए का माल पार कर गए. इसमें 30 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण शामिल हैं. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारी के घर गए और पुलिस को तत्काल प्रभाव से बदमाशों का पता लगाने के निर्देश दिए.

वारदात 11:30 बजे से 1:00 के बीच की बताई गई है. वारदात स्थल से पुलिस थाना 500 मीटर एवं डिप्टी कार्यालय 200 मीटर की दूरी पर है. समीप ही बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा संचालित है. यह स्थान अति व्यस्त माना जाता है. भदेसर निवासी संजय सरूपरिया पुत्र राजमल सरूपरिया सुबह 10 बजे परिवार सहित उदयपुर के लिए निकले थे. कामवाली बाई भी 11:30 बजे घर से निकल गई थी. उसके पश्चात यह मकान सुना था. नीचे किराएदार रहते थे एवं ऊपर के मकान में गृह स्वामी निवास करते हैं.

पढ़ें: जयपुर में ताला चाबी गैंग सक्रिय, अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने घर में घुसकर लाखों की चोरी

करीब 1 बजे पीछे खेत पर खेत मालिक पहुंचे, तो उन्हें दो जने पीछे के रास्ते पेड़ के सहारे नीचे उतरते हुए दिखे. उन्होंने तत्काल ही मकान मालिक के भाई अभय सरूपरिया को मोबाइल से सूचना दी. अभय ने उदयपुर गए अपने भाई को इस बारे में बताया. सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घर पहुंचे. मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. गृह स्वामी की पत्नी निर्मला जैन ने बिखरे सामान को देखा, तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उनका दावा है कि कुल 50 तोला सोना एवं 1 किलो चांदी के जेवरात के अलावा 10 लाख रुपए की नगदी चोरी हो गई.

पढ़ें: चोरों ने ज्वैलर की दुकानों को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण चोरी, आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार किया बंद

एएसआई गोविंद सिंह जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल से ही पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बातचीत कर मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा के अलावा आदतन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: बूंदी में चोरों ने सूने मकान पर किया हाथ साफ, एटीएम से पैसे निकलने पर लगा चोरी का पता

दिनदहाड़े पुलिस थाने के पास से इस प्रकार की वारदात को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने सवाल खड़े किए. ग्रामीण पूरणमल जैन, किशन लाल सोनी, दिलीप ब्यावट, भूपेंद्र आचार्य, रघुराज सिंह चौहान ने बताया कि भदेसर मुख्यालय पर चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. यह पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.