गुरुग्राम: सेक्टर 30 साउथ सिटी 1 की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब 18 लाख रुपये और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया. जिस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. उस वक्त फ्लैट के अंदर कोई नहीं था. फ्लैट के मालिक अपने परिवार के साथ होली मनाने इंदिरापुरम गए हुए थे. मौका पाकर चोरों ने लगभग 18 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ किया.
गुरुग्राम में चोरी: चोर ताला तोड़कर चोर टावर नंबर 7 के ग्राउंड फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 104 में घुस गए. फिर उन्होंने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फ्लैट का मालिक प्रशांत अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने इंदिरापुरम गए हुए थे. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फ्लैट में जाने के लिए यूनिटेक समिति सोसाइटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हैं. इसके बावजूद भी चोर चोरी करने में कामयाब रहे.
पुलिस ने दर्ज की FIR: चोरों ने आसानी से फ्लैट में घुसकर वहां अलमारी में रखे लगभग 17 लाख रुपये के ज्वेलरी और 1 लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ किया. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए. फ्लैट मालिक प्रशांत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सेक्टर 40 थाने के इंचार्ज के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जिससे चोरों की पहचान की जा सके.