ETV Bharat / state

थाने के करीब सूने मकान में बदमाशों ने की सेंधमारी, नकदी सहित सोने के आभूषण लेकर हुए फरार - नकदी तथा जेवरात पर हाथ साफ कर लिया

झालावाड़ के खानपुर कस्बे में चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोल दिया. चोर नकदी और आभूषण लेकर भाग गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

theft in deserted house in Jhalawar
सूने मकान में बदमाशों ने की सेंधमारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 4:06 PM IST

झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में देर रात थाने से महज करीब 50 मीटर दूरी पर स्थित सूने मकान में सेंधमारी करते हुए करीब ढाई लाख रुपए नगद तथा सोने से बने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इधर थाने के समीप हुई इस चोरी की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है. घटना के बाद पीड़ित ने खानपुर पुलिस थाने में शिकायत दी है.

मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना प्रभारी पवन गोदारा ने बताया कि डुंडी रोड स्थित गोविंद राठौर का परिवार बुधवार रात को झालावाड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए नकदी तथा जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में करीब 2 लाख 50 हजार रुपए नगद तथा अलमारी में रखे हुए सोने से बने हार, नथ, अंगूठी टिकला चोरी होने की शिकायत दी है.

पढ़ें: अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, हेड कांस्टेबल के घर से पिस्टल, गहने और नकदी लेकर हुए फरार

पुलिस घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके. इधर पीड़ित गोविंद राठौर ने बताया कि वह अपने परिवार सहित रिश्तेदारों के यहां झालावाड़ गया हुआ था. देर रात जब जाकर देखा, तो घर के बाहर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था. वहीं कमरे में रखी हुई अलमारी को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया. फिलहाल पुलिस ने घर का मौका मुआयना किया है .

झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में देर रात थाने से महज करीब 50 मीटर दूरी पर स्थित सूने मकान में सेंधमारी करते हुए करीब ढाई लाख रुपए नगद तथा सोने से बने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इधर थाने के समीप हुई इस चोरी की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है. घटना के बाद पीड़ित ने खानपुर पुलिस थाने में शिकायत दी है.

मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना प्रभारी पवन गोदारा ने बताया कि डुंडी रोड स्थित गोविंद राठौर का परिवार बुधवार रात को झालावाड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए नकदी तथा जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में करीब 2 लाख 50 हजार रुपए नगद तथा अलमारी में रखे हुए सोने से बने हार, नथ, अंगूठी टिकला चोरी होने की शिकायत दी है.

पढ़ें: अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, हेड कांस्टेबल के घर से पिस्टल, गहने और नकदी लेकर हुए फरार

पुलिस घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके. इधर पीड़ित गोविंद राठौर ने बताया कि वह अपने परिवार सहित रिश्तेदारों के यहां झालावाड़ गया हुआ था. देर रात जब जाकर देखा, तो घर के बाहर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था. वहीं कमरे में रखी हुई अलमारी को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया. फिलहाल पुलिस ने घर का मौका मुआयना किया है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.