सोनीपत: नेशनल हाईवे नंबर 44 पर बने ढाबे अब चोरों का ठिकाना बनते जा रहे हैं. ढाबों की पार्किंग में खड़ी कार में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसा ही मामला गन्नौर के एक ढाबे से सामने आया. जहां खाना खाने आए एक पति-पत्नी की पार्किंग में खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर नगदी व डायमंड की रिंग चोरी कर ले गए. चोरी की वारदात ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित दंपति ने मामले की शिकायत बड़ी थाना पुलिस को दी.
ढाबे पर खड़ी कार का शीशा तोड़ चोरी: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जानकारी अनुसार गाजियाबाद के कौशांबी निवासी मानव जैन अपनी पत्नी व दोस्त के साथ किसी काम से चंडीगढ़ जा रहे थे. वो खाना खाने के लिए गन्नौर के एक ढाबे पर रुके. गाड़ी को पार्किंग में खड़ी कर सभी ढाबे के अंदर चले गए. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आए और उन्होंने बाइक को गाड़ी के आगे लगा दिया.
सीसीटीवी में कैद वारदात: इसके बाद एक चोर बाइक से उतरा और फोन पर बातचीत करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद चोर कार में रखा बैग चोरी कर ले गया. इसके बाद वो बाइक से फरार हो गया. चोरी की वारदात ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जब दंपति वापस लौटा, तो उन्हें चोरी का पता लगा. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच में छूट गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही चोरों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पिट्ठू बैग लिए रेलवे स्टेशन पर घूम रहा शख्स, पुलिस ने शक के आधार पर रोका तो...