अलवर. शहर के अंबेडकर नगर में मंगलवार को चोरों ने दोपहर में एक घर को निशाना बनाकर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त घर सुनसान था. चोरों ने 70 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना का पता चलते ही पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पीड़ित संजय ने बताया कि उनका निवास शहर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर में है. घटना के समय वह लाइब्रेरी गया हुआ था. उसकी पत्नी अपनी बहन के घर गई थी. उसी दौरान मौका पाकर चोर ने मकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित संजय ने बताया कि उनके घर से चोर ने 10 हजार रुपए की नगदी, 3 चांदी की पायजेब, 1 सोने की चेन और अन्य सामान पार कर लिया.
पढ़ें: गार्ड को बंधक बना चंदन के पेड़ चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार
संजय का कहना है कि उनके मकान से करीब 70 हजार रुपए की चोरी की वारदात हुई है. पास ही लगे मकान के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. घर आने पर घटना का पता लगा, जिसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की. वैशाली नगर थाना अधिकारी सीताराम सैनी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 चोर घर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की जांच की जा रही है.
आधे घंटे में दिया वारदात को अंजाम: संजय ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच का है. सीसीटीवी फुटेज में चोर घर के अंदर कूद कर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.