ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद की बहन के घर में हुई चोरी, 35 तोला सोना और लाखों केश लेकर फरार हुए चोर - Subhash Barala Sister House Stolen

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 29, 2024, 6:40 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 6:46 PM IST

SUBHASH BARALA SISTER HOUSE STOLEN: हरियाणा में अपराधी बेखौफ हैं. शुक्रवार की रात बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की बहन के घर में चोरी हो गई. चोर रात को दरवाजे की जाली काटकर अंदर घुसे. लाखों का सोना और कैश लेकर फरार हो गए.

SUBHASH BARALA SISTER HOUSE STOLEN
सुभाष बराला की बहन के घर चोरी. (Photo- ETV Bharat)

जींद: उचाना शहर की देवा सिंह कॉलोनी में राज्यसभा सदस्य और हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला की बहन के मकान में चोरी की बड़ी घटना हुई. चोरों ने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 30 से 35 तोला सोना, आधा किलो चांदी एवं नगदी साथ ले गए. चोर जाते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीडीआर को भी साथ ले गए.

चोरी की वारदात का पता सुबह चला जब घर के लोग उठे तो मकान के कमरे में सामान बिखरा मिला. पुलिस ने सुभाष बराला के भांजे अमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरी की सूचना मिलने पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के अलावा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. चोरों ने मकान के दरवाजे की जाली को तोड़ कर दरवाजे को अंदर से खोला और फिर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. अमित ने बताया कि हर रोज की तरह परिवार के लोग मकान के दरवाजों को सही तरीके से बंद करके सो गए थे. सुबह जब उठे तो मकान का सामान बिखरा हुआ था. मकान में रखी तिजोरी खुली हुई थी. चोर तिजोरी से करीब 30 तोले सोना, आधा किलो चांदी और 5 लाख की नगदी ले गए. यहां से जाते समय सीसीटीवी का डीवीडीआर भी वो साथ ले गए.

रात 12 बजे तक जाग रहे थे

अमित ने बताया कि रात को छोटा भाई अपने दोस्तों के साथ देर तक जाग रहा था. करीब 12 बजे उसके दोस्त यहां से गए थे. इसके बाद वो अपने रूम में जाकर सो गया. सुबह जब उठा तो मकान में सामान अस्त व्यस्थ पड़ा था. आम तौर पर मकान के दरवाजों को बंद करते हैं लेकिन उमस होने के चलते जाली वाला दरवाजा बंद किया था. चोरों ने कटर से जाली को काटकर अंदर से दरवाजे की कुंडी खोली और घुस आये. यहां रखी तिजोरी की चाबी को ढूंढकर तिजोरी से सोने के जेवराज, चांदी एवं नगदी ले गए.

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि देवा सिंह कॉलोनी में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची थी. मकान मालिक अमित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायकर्ता के अनुसार चोर सोने के जेवरात, चांदी एवं नगदी ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में 2 बुजुर्ग महिलाओं ने 2 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में करतूत कैद
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के निजी अस्पताल में चोरी, 30 हजार कैश और महंगे इंजेक्शन लेकर फरार आरोपी, सीसीटीवी में कैद वारदात
ये भी पढ़ें- चोरों से सावधान...लोहे की ग्रिल तोड़कर घर में मारी एंट्री...कैश और सामान चुराया...CCTV में कैद वारदात

जींद: उचाना शहर की देवा सिंह कॉलोनी में राज्यसभा सदस्य और हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला की बहन के मकान में चोरी की बड़ी घटना हुई. चोरों ने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 30 से 35 तोला सोना, आधा किलो चांदी एवं नगदी साथ ले गए. चोर जाते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीडीआर को भी साथ ले गए.

चोरी की वारदात का पता सुबह चला जब घर के लोग उठे तो मकान के कमरे में सामान बिखरा मिला. पुलिस ने सुभाष बराला के भांजे अमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरी की सूचना मिलने पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के अलावा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. चोरों ने मकान के दरवाजे की जाली को तोड़ कर दरवाजे को अंदर से खोला और फिर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. अमित ने बताया कि हर रोज की तरह परिवार के लोग मकान के दरवाजों को सही तरीके से बंद करके सो गए थे. सुबह जब उठे तो मकान का सामान बिखरा हुआ था. मकान में रखी तिजोरी खुली हुई थी. चोर तिजोरी से करीब 30 तोले सोना, आधा किलो चांदी और 5 लाख की नगदी ले गए. यहां से जाते समय सीसीटीवी का डीवीडीआर भी वो साथ ले गए.

रात 12 बजे तक जाग रहे थे

अमित ने बताया कि रात को छोटा भाई अपने दोस्तों के साथ देर तक जाग रहा था. करीब 12 बजे उसके दोस्त यहां से गए थे. इसके बाद वो अपने रूम में जाकर सो गया. सुबह जब उठा तो मकान में सामान अस्त व्यस्थ पड़ा था. आम तौर पर मकान के दरवाजों को बंद करते हैं लेकिन उमस होने के चलते जाली वाला दरवाजा बंद किया था. चोरों ने कटर से जाली को काटकर अंदर से दरवाजे की कुंडी खोली और घुस आये. यहां रखी तिजोरी की चाबी को ढूंढकर तिजोरी से सोने के जेवराज, चांदी एवं नगदी ले गए.

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि देवा सिंह कॉलोनी में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची थी. मकान मालिक अमित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायकर्ता के अनुसार चोर सोने के जेवरात, चांदी एवं नगदी ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में 2 बुजुर्ग महिलाओं ने 2 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में करतूत कैद
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के निजी अस्पताल में चोरी, 30 हजार कैश और महंगे इंजेक्शन लेकर फरार आरोपी, सीसीटीवी में कैद वारदात
ये भी पढ़ें- चोरों से सावधान...लोहे की ग्रिल तोड़कर घर में मारी एंट्री...कैश और सामान चुराया...CCTV में कैद वारदात
Last Updated : Jun 29, 2024, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.