भिवानी: ज्वेलरी की दुकान में शटर का ताला तोड़कर करीब साढ़े चार किलो चांदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले चोर ग्राहक बनकर दुकान में आभूषण खरीदने आया था. फिर उसने दुकान में रेकी की. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए हैं.
ज्वेलरी की दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार: भिवानी जैन चौक पुलिस को दी शिकायत में गांव बडाला निवासी मनजीत ने बताया था कि उसने जैन चौक से दादरी गेट की तरफ जाने वाले मार्ग पर ज्वेलरी की दुकान की हुई है. 12 सितंबर की रात को वो अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था. शुक्रवार सुबह जब वो दुकान पर आया, तो शटर का ताला टूटा हुआ था. उसने तुरंत मामले की सूचना जैन चौक चौकी पुलिस को दी. फिर उसने अंदर जाकर आभूषणों की जांच की.
चोरी की गई चांदी बरामद: दुकान मालिक ने बताया कि काउंटर में रखी साढ़े चार किलो चांदी की पाजेब चोरी मिली. उसने बताया कि चोरों ने अलमारी और पूरी दुकान को खंगाला हुआ था. मामले में जैन चौक चौकी इंचार्ज दशरथ ने 3 दिन के अंदर ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया. सोमवार सुबह चौकी इंचार्ज दशरथ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया था. जिसके जरिए आरोपियों की पहचान की गई.
नशे की लत को पूरा करने के लिए दिया वारदात को अंजाम: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी सचिन, नवीन और सुशील को गिरफ्तार किया. ये तीनों आरोपी भिवानी के उमरावत गांव के रहने वाले हैं. चौकी इंचार्ज दशरथ ने बताया कि आरोपी सचिन का इस दुकान पर आना जाना था. वो अपने परिवार के साथ यहां आभूषण खरीदने आता था. उसे दुकान के बारे में पता था. उसने नशे की लत के चक्कर में दोस्तों के साथ चोरी की साजिश रची थी. पुलिस ने चोरी हुए आभूषण बरामद कर लिए हैं.