भरतपुर : जिले के भुसावर कस्बे में गुरुवार रात को चोरों ने कोऑपरेटिव बैंक में सेंध लगा दी. चोर जंगला काटकर अंदर घुसे और तिजोरी को तोड़ उसमें रखे 9 लाख, 16 हजार की राशि को चुरा कर ले गए. जब बैंक कर्मचारी सुबह बैंक पहुंचे तो घटना का पता चला. ताज्जुब की बात यह है कि बैंक से महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना स्थित है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर का चेहरा भी नजर आया है.
बैंक मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.50 बजे कैशियर बैंक पहुंचे थे. वो जैसे ही बैंक के अंदर घुसे तो उन्होंने देखा कि बैंक की खिड़की टूटी हुई है. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पता किया तो गैस कटर से खिड़की तोड़ने की बात सामने आई.
इसे भी पढ़ें - डीडवाना के PNB बैंक में चोरी, अजहरुद्दीन के बैग से 2 महिला चोरों ने निकाले ढाई लाख
भुसावर थाना अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया. बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई. फुटेज में रात 12.30 बजे एक अज्ञात युवक बैंक के अंदर घूमता नजर आया. उसने बाद में सीसीटीवी के तार काट दिए. फुटेज में अज्ञात युवक का चेहरा नजर आया है.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए अज्ञात युवक के फोटो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.