ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : लाखों रुपये के मोबाइल चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, विदेशों में बेचते थे फोन - Theft in mobile store

International Gang of Mobile Theft, राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुलिस ने मोबाइल स्टोर से लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी चोरी के मोबाइलों को नेपाल, बांग्लादेश, वियतनाम, दुबई जैसे शहरों में बेचते थे.

मोबाइल की दुकान में डकैती का खुलासा
मोबाइल की दुकान में डकैती का खुलासा (ETV Bharat Sawai madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 10:48 PM IST

मोबाइल स्टोर में चोरी का खुलासा (ETV Bharat Sawai madhopur)

सवाई माधोपुर. मोबाइल स्टोर से लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. मानटाउन थाना अधिकारी राधा रमन गुप्ता ने बताया कि बजरिया स्थित एक मोबाइल शॉप पर हुए लाखों रुपये के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बिहार की घोड़ासहन गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

थानाधिकारी ने बताया कि ये आरोपी चोरी के मोबाइलों को नेपाल, बांग्लादेश, वियतनाम, दुबई जैसे शहरों में बेचते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी अंतरराष्ट्रीय गैंग के सदस्य राहुल जायसवाल और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों घोड़ासहन जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारन बिहार के रहने वाले हैं. थाना अधिकारी ने बताया के 30 मई 2024 की रात को पुजारा टेलीकॉम से अज्ञात चोरों द्वारा विभिन्न कम्पनियों के 90 एंड्रायड फोन, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये व 1.7 लाख रुपये और 3 सोने की अंगूठी व नकद रुपये चोरी कर घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें- चोरों ने मोबाइल फोन की शॉप को बनाया निशाना, लाखों के मोबाइल समेत कैश चोरी - Theft in mobile shop

9 बदमाशों ने दिया था चोरी को अंजाम : थानाधिकारी ने बताया कि गैंग के सदस्य मोबाइल स्टोर की रेकी के लिए सवाईमाधोपुर आए थे. चोरी के लिए आरोपी ट्रेन से घटना की रात्रि को नई दिल्ली से सवाईमाधोपुर आए और तड़के चार बजे दुकान का शटर काटकर मात्र 15-20 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस चले गए. वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी दो भागों में विभाजित हो गए. एक गैंग कोटा तथा दूसरी गैंग दिल्ली की तरफ चली गई. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में 9 सदस्यों द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया गया. पुलिस वारदात में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने एवं मोबाइल बरामदगी के पुलिस प्रयास कर रही है.

मोबाइल स्टोर में चोरी का खुलासा (ETV Bharat Sawai madhopur)

सवाई माधोपुर. मोबाइल स्टोर से लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. मानटाउन थाना अधिकारी राधा रमन गुप्ता ने बताया कि बजरिया स्थित एक मोबाइल शॉप पर हुए लाखों रुपये के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बिहार की घोड़ासहन गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

थानाधिकारी ने बताया कि ये आरोपी चोरी के मोबाइलों को नेपाल, बांग्लादेश, वियतनाम, दुबई जैसे शहरों में बेचते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी अंतरराष्ट्रीय गैंग के सदस्य राहुल जायसवाल और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों घोड़ासहन जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारन बिहार के रहने वाले हैं. थाना अधिकारी ने बताया के 30 मई 2024 की रात को पुजारा टेलीकॉम से अज्ञात चोरों द्वारा विभिन्न कम्पनियों के 90 एंड्रायड फोन, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये व 1.7 लाख रुपये और 3 सोने की अंगूठी व नकद रुपये चोरी कर घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें- चोरों ने मोबाइल फोन की शॉप को बनाया निशाना, लाखों के मोबाइल समेत कैश चोरी - Theft in mobile shop

9 बदमाशों ने दिया था चोरी को अंजाम : थानाधिकारी ने बताया कि गैंग के सदस्य मोबाइल स्टोर की रेकी के लिए सवाईमाधोपुर आए थे. चोरी के लिए आरोपी ट्रेन से घटना की रात्रि को नई दिल्ली से सवाईमाधोपुर आए और तड़के चार बजे दुकान का शटर काटकर मात्र 15-20 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस चले गए. वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी दो भागों में विभाजित हो गए. एक गैंग कोटा तथा दूसरी गैंग दिल्ली की तरफ चली गई. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में 9 सदस्यों द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया गया. पुलिस वारदात में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने एवं मोबाइल बरामदगी के पुलिस प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.