अंबेडकरनगरः प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने रविवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्राइवर पर मंत्री के घर से रुपए की चोरी करने का आरोप है. ड्राइवर रामजीत के परिजनों का कहना है कि सुबह पुलिस के साथ एक और गाड़ी आई थी. इसके बाद रामजीत को पकड़कर अपने साथ ले गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी रामजीत राजभर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते हैं. दीपावली के पहले रामजीत घर आए थे. परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह पहले मोटरसाइकिल से पुलिस वाले आए. इसके बाद चारपहिया गाड़ी से आए. इनके साथ एक सफेद रंग की इनोवा कार भी थी, जिस पर छड़ी निशान बना था. पुलिस ने पहले पूछा कि रामजीत का घर यही है. इसके बाद रामजीत राजभर को गाड़ी में बैठा कर ले गए. दोबारा फिर पुलिस राजीत राम को लेकर वापस आई और पूरे घर की तलाशी ली.
रामजीत की पत्नी गीता ने बताया कि रामजीत ओमप्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते थे. आज सुबह पुलिस पकड़ के ले गई है. कुछ पैसा का मामला है. पुलिस के साथ मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी भी आई थी. गीता ने बताया कि एक बड़ी पालीथिन में पैसा भर कर पुलिस ले गई है. टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामजीत राजभर को पूछताछ के लिए लाया गया है. अभी जांच की जा रही है.
ओमप्रकाश राजभर के घर चोरी; बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में मिले पॉलीथिन में भरे रुपये
अंबेडकरनगर पुलिस ने की कार्रवाई, परिजनों का आरोप तलाशी में बिखेर दिया घर का सारा सामान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 3 hours ago
अंबेडकरनगरः प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने रविवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्राइवर पर मंत्री के घर से रुपए की चोरी करने का आरोप है. ड्राइवर रामजीत के परिजनों का कहना है कि सुबह पुलिस के साथ एक और गाड़ी आई थी. इसके बाद रामजीत को पकड़कर अपने साथ ले गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी रामजीत राजभर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते हैं. दीपावली के पहले रामजीत घर आए थे. परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह पहले मोटरसाइकिल से पुलिस वाले आए. इसके बाद चारपहिया गाड़ी से आए. इनके साथ एक सफेद रंग की इनोवा कार भी थी, जिस पर छड़ी निशान बना था. पुलिस ने पहले पूछा कि रामजीत का घर यही है. इसके बाद रामजीत राजभर को गाड़ी में बैठा कर ले गए. दोबारा फिर पुलिस राजीत राम को लेकर वापस आई और पूरे घर की तलाशी ली.
रामजीत की पत्नी गीता ने बताया कि रामजीत ओमप्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते थे. आज सुबह पुलिस पकड़ के ले गई है. कुछ पैसा का मामला है. पुलिस के साथ मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी भी आई थी. गीता ने बताया कि एक बड़ी पालीथिन में पैसा भर कर पुलिस ले गई है. टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामजीत राजभर को पूछताछ के लिए लाया गया है. अभी जांच की जा रही है.