ETV Bharat / state

पुलिस इंस्पेक्टर के घर लूट के इरादे से हथियारों के साथ घुसे बदमाश, शोर मचाने पर भागे - Theft Attempt - THEFT ATTEMPT

श्रीगंगानगर में पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर चोरी इरादे से घुस आए. पुलिस इंस्पेक्टर ने दरवाजा खोला और बदमाशों को देखकर शोर मचाया तो बदमाश भाग गए. बदमाशों के पास हथियार भी थे.

पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर चोरी की कोशिश
पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर चोरी की कोशिश (ETV Bharat SRI GANGANAGAR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 11:12 AM IST

श्रीगंगानगर : जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बदमाशों को पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है. फायरिंग, लूट और चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. हद तब हो गई जब बदमाशों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में ही घुसने की कोशिश की. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की कादम्बरी कॉलोनी में 12 सितंबर की रात की है, जब हथियारों से लैस बदमाश पुलिस इंस्पेक्टर विजय मीणा के घर लूट के इरादे से आए थे.

रात के वक्त की घटना : सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि सीआई विजय मीणा ने सदर थाना में शनिवार को मामला दर्ज कर बताया है कि घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच की है. विजय मीणा अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तभी अचानक बाहर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजे नहीं खुले. बदमाशों ने हर दरवाजे के बाहर गमले, वाशिंग मशीन आदि लगाकर उन्हें बंद कर दिया था. किसी तरह उन्होंने एक दरवाजा खोला और बदमाशों को देखकर शोर मचाया तो बदमाश भाग गए. विजय मीणा के अनुसार बदमाशों के पास हथियार भी थे.

पढ़ें. दुकान के गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हुए नकाबपोश चोर

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना और रिको चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे. सदर थाना पुलिस ने विजय मीणा की रिपोर्ट पर पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच रिको चौकी प्रभारी हेतराम छीपा को सौंपी गई है. पुलिस अब कॉलोनी और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

श्रीगंगानगर : जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बदमाशों को पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है. फायरिंग, लूट और चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. हद तब हो गई जब बदमाशों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में ही घुसने की कोशिश की. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की कादम्बरी कॉलोनी में 12 सितंबर की रात की है, जब हथियारों से लैस बदमाश पुलिस इंस्पेक्टर विजय मीणा के घर लूट के इरादे से आए थे.

रात के वक्त की घटना : सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि सीआई विजय मीणा ने सदर थाना में शनिवार को मामला दर्ज कर बताया है कि घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच की है. विजय मीणा अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तभी अचानक बाहर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजे नहीं खुले. बदमाशों ने हर दरवाजे के बाहर गमले, वाशिंग मशीन आदि लगाकर उन्हें बंद कर दिया था. किसी तरह उन्होंने एक दरवाजा खोला और बदमाशों को देखकर शोर मचाया तो बदमाश भाग गए. विजय मीणा के अनुसार बदमाशों के पास हथियार भी थे.

पढ़ें. दुकान के गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हुए नकाबपोश चोर

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना और रिको चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे. सदर थाना पुलिस ने विजय मीणा की रिपोर्ट पर पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच रिको चौकी प्रभारी हेतराम छीपा को सौंपी गई है. पुलिस अब कॉलोनी और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.