राजसमंद : जिले के नाथद्वारा शहर में स्थित बोहरा पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार शाम करीब सात बजे बाइक से अज्ञात नाबालिग पौने चार लाख रुपए निकालकर फरार हो गया. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पीड़ित ने उसकी तलाश की, लेकिन बदमाश का पता नहीं चल पाया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया है.
पेट्रोल पंप के सेल्समैन बब्बर सिंह ने बताया कि बोहरा पेट्रोल पंप पर ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत युवक बैंक से पौने चार लाख रुपए लेकर डीजल से भरा कैन लेने आया. उसकी बाइक की बैग में रुपए थे, जो अज्ञात नाबालिग चुराकर भाग गया. उसने उस नाबालिग बदमाश को भागते हुए देखा है. यह घटना पंप के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई. घटना के बाद बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की गई, लेकिन बदमाश का पता नहीं चल पाया.
इसे भी पढ़ें : भरतपुर : 1 लाख की नकदी से भरा बैग व्यापारी से लूट ले गया बदमाश, स्कूटी पर गंदगी डालकर उलझाया - Robbery in Bharatpur
सूचना पर श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाकाबंदी करवाते हुए शहर में आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. साथ ही श्रीनाथजी पुलिस थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने इस संबंध में अलग-अलग टीमों का गठन किया है. वहीं, संदिग्ध गतिविधि वाले बालक व युवकों से पूछताछ भी की जा रही है.