जींद: हरियाणा के जींद में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार घूमने के लिए पैसे न होने पर आरोपी बीते दो महीने में शहर में कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे. आरोपियों की पहचान कुणाल उर्फ जुल्मी, तरसेम उर्फ जोगी, समीर उर्फ झंडू, नवीन उर्फ गोली, बीरू और सागर के नाम से बताई जा रही है.
चोरी के आरोप में 6 गिरफ्तार: डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज ऋषिपाल ने बताया कि अजमेर बस्ती निवासी प्रियंका ने चोरी की शिकायत दी थी. पीड़िता ने बताया था कि उसके घर पर चोरी हुई है. मामले की जांच डिटेक्टिव स्टाफ को सौंपी गई थी. एएसआई राजेश कुमार ने सूचना के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और एक दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई. रिमांड में पुलिस अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ करेगी.
हरिद्वार घूमने का बनाया था प्लान: फिलहाल अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने तीन चोरी की वारदातों के बारे में कबूल किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सभी ने मिलकर हरिद्वार घूमने की प्लानिंग बनाई थी. लेकिन किसी के भी पास इतने पैसे नहीं थे कि हम हरिद्वार घूम पाते. इसलिए उन्होंने मिलकर चोरी की साजिश रची. जिसके चलते 15 जून की रात को अजमेर बस्ती के एक मकान की छत से घर के अंदर घूसे और अलमारी को तोड़कर गहने चोरी कर लिए.
रिमांड में अन्य वारदातों का खुलासा: इसके अलावा, एक माह पहले खेम नगर हनुमान जयंती देवी मंदिर में भी चोरी की थी. इस वारदात के कुछ दिन बाद ही रोहतक रोड पर दर्शन साइकिल वाली गली में एक मकान में चोरी कर ली थी. इसके अलावा, उनके कारनामों का कच्चा चिट्ठा पुलिस रिमांड के दौरान खोलेगी.
ये भी पढ़ें: रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार, मौके से नशे के इंजेक्शन का जखीरा बरामद