छपरा: बिहार के छपरा में स्थापना दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया. शहर में युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम सह अष्टम स्थापना दिवस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान सड़क पर रंगारंग सांस्कृतिक रैली का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए सड़कों पर आम लोगों की भीड़ लग गई. स्कूली बच्चे भी हाथों में पोस्टर लेकर सड़क पर मार्च करते दिखाई दिए.
रामकृष्ण मिशन आश्रम से निकली रैली: शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा से रैली का शुभारंभ किया गया. जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी गौरव शंकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, अंतरराष्ट्रीय युवा समिति सह राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अंग्रेज सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ वीवी त्रिपाठी, समाजसेवी ललित कुमार सिंह एवं अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की.
कई राज्य से आए रंग कर्मियों का प्रदर्शन: राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत देशभर के कलाकारों की टीम के द्वारा रंग यात्रा निकाली गई. यह यात्रा शहर के विभिन्न भागों से होकर गुजरी और रंग कर्मियों ने अपने प्रदेश की वेशभूषा में इसमें भाग लिया. वहीं इन रंग कर्मियों की ओर से खास तौर पर अपने प्रदेश के नृत्य का भी सड़कों पर प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर पंजाब, असम, केरल और अन्य राज्यों से आए रंग कर्मी बेहद खुश नजर आएं.
पढ़ें-'एक करोड़ का IAS दूल्हा', छपरा में दहेज प्रथा के खिलाफ निकली 'दूल्हा बाजार' रैली