नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद पूरी दिल्ली में जलभराव हो गया. इस जलभराव से दिल्ली का एम्स अस्पताल भी नहीं बच पाया. एम्स के बेसमेंट से लेकर लिफ्ट और OT तक में पानी भर गया था. जिसके बाद बिजली काटी गई और ऑपरेशन थिएटर बंद कर दिए गए. मरीजों को ऑपरेशन ना होने से बहुत दिक्कतें हुई. शुक्रवार को एम्स अस्पताल में कई सर्जरी नहीं हो सकी. अस्पताल में न्यूरो सर्जरी और ट्रॉमा की करीब दर्जन भर सर्जरी रद्द हो गई, तेज बारिश की वजह से अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में पानी घुस गया. कई जगह अस्पताल के इलेक्ट्रिकल उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया. अस्पताल की एक इमारत में तो लिफ्ट भी काफी देर तक बंद रही कई ऐसी वीडियो सामने आई जहां लिफ्ट से पानी निकलता दिखा.
शनिवार को कैसे हैं हालात?
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद आज शनिवार को हालात थोड़े बेहतर नजर आ रहे हैं, दिल्ली में आज धूप निकली हुई है और एम्स अस्पताल में जो पानी भरा था, उसे निकाला जा रहा है. एम्स अस्पताल मीडिया सेल की इंचार्ज डॉक्टर रीमा दादा ने बताया कि कल पूरी दिल्ली में ही भारी बरसात थी, एम्स अस्पताल के भी कई केंद्रो में पानी भर गया था जिसके चलते हमें कई ऑपरेशन थिएटर बंद करने पड़े. ट्रॉमा सेंटर में पानी भरने के चलते कोई शार्ट सर्किट ना हो इसलिए ऑपरेशन थिएटर बंद करने पड़े लेकिन जो लाइफ थ्रेटनिंग सर्जरी थी वह एम्स अस्पताल में की गई. उन्होंने बताया कि पूरी रात एम्स में सर्जरीज़ की गई है.
एम्स मीडिया प्रभारी रीमा दादा ने कहा, "कल भारी बारिश के बाद एम्स अस्पताल के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया, खास तौर पर ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में, जहां भारी जनरेटर और अन्य उपकरण मौजूद हैं. इसके बाद हमें ओटी(OT) बंद करनी पड़ी, लेकिन इन हालातों में जान बचाने के लिए जरूरी 4 सर्जरी की गईं. निदेशक और अतिरिक्त निदेशक ने स्थिति का जायजा लिया, लेकिन एनडीएमसी की ओर से बिजली काट दिए जाने के कारण हमारे ऑपरेशन थियेटर शाम 4 बजे तक बंद रहे. बिजली बहाल होने के बाद हमने ओटी शुरू की और पूरी रात सर्जरी की गई... जलभराव को हटाने का काम चल रहा है, लेकिन एम्स ट्रॉमा का ओटी अभी शुरू नहीं हुआ है. हमारे इलेक्टिकल इंजीनियर्स के हरी झंडी दिए जाने के बाद हम ओटी शुरू करेंगे.
एम्स बिल्डिंग से ट्रॉमा सेंटर जाने वाली टनल भी खुली
उन्होंने कहा कि कल एम्स अस्पताल में चार लाइफ थ्रेटनिंग सर्जरी की गई आज सुबह हमारे एम्स के डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर ने जिन हिस्सों में पानी भरा था उनका दौरा भी किया पानी को निकाल दिया गया है जहां न्यूरो सेंटर में पानी भरा था उसे सुबह 6:00 क्लियर कर दिया गया है ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें भी सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि एम्स बिल्डिंग से ट्रामा सेंटर जाने वाली टनल को भी शुरू कर दिया गया है जिसमें काफी ज्यादा जल भरा हुआ था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मानसून की पहली बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में जलभराव
ये भी पढ़ें-दिल्ली का टेम्प्रेचर डाउन, अगले तीन दिन तेज बारिश का अलर्ट; 88 सालों में इस साल जून में हुई सर्वाधिक बारिश