कोटा. खबर किसी फिल्म की कहानी जैसी है. 4 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने जिस महिला को हरियाणा से गिरफ्तार करके पुणे ले जाना चाहती थी, वह महिला कोटा में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में हरियाणा से महिला को गिरफ्तार किया था.
पुणे पुलिस ने महिला के फरार होने के मामले में जीआरपी पुलिस को रिपोर्ट दी है. जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी. जीआरपी थाना अधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि पुणे की साइबर सेल की एक टीम ने हरियाणा से एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया था. महिला पर 4 करोड़ के साइबर फ्रॉड का आरोप है. पुणे पुलिस महिला को 17 फरवरी को दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से पनवेल के लिए दुरंतो एक्सप्रेस में सवार हुए थे. यह ट्रेन दिल्ली से रात 9:40 पर रवाना हुई थी.
इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गैंग का खुलासा, 6 गिरफ्तार, खातों में मिला 58 करोड़ का लेनदेन
रात को फरार हुई महिला : रात को ट्रेन रवाना के होने के बाद पुणे पुलिस की टीम इत्मिनान से पुणे पहुंचने के इंतजार मे थी, लेकिन उनके होश उस समय उड़ गए जब उन्होंने सुबह उठने का बाद आरोपी महिला को सीट से गायब देखा. महिला के फरार होने की जानकारी उन्हें 7:00 बजे रतलाम पहुंचने पर मिली. महिला कोटा में ट्रेन से उतर कर फरार हो गई थी. पुणे पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रमोद खरात के साथ पांच अन्य पुलिसकर्मी आरोपी महिला को लेकर पुणे जा रहे थे. कांस्टेबल पूजा और नीलेश आरोपी महिला की नजदीक वाली बर्थ पर ही सोए थे, जबकि बाकि पुलिसकर्मी थोड़ी दूर की बर्थ पर थे. पुलिसकर्मियों की नींद में होने का फायदा उठाकर महिला फरार हो गई.
कोटा के लॉज में रुकी थी महिला : पुणे पुलिस ने दर्ज मुकदमे में यह भी बताया है कि आरोपी महिला को हथकड़ी लगी हुई थी, लेकिन वह हथकड़ी खोलकर फरार हुई है. सीआई मनोज सोनी का कहना है कि फरार होने के बाद ठगी की आरोपी महिला कोटा के माला रोड स्थित एक लॉज में कुछ घंटे रुकी थी. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने इसकी पुष्टी की है, लेकिन इससे पहले कि पुलिस वहां पहुंचती, आरोपी महिला वहां से फरार हो गई.