भरतपुर. जिले के भुसावर क्षेत्र के गांव पथैना में आरोपी को पकड़ने गई सीआईडी की टीम पर आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों ने हमला कर दिया. परिजन और ग्रामीणों ने टीम को बंधक बना लिया और मारपीट की. साथ ही टीम की पकड़ से आरोपी को भी छुड़ा ले गए. बाद में भुसावर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और सीआईडी टीम को छुड़वाया. मारपीट में सीआईडी के दो कर्मचारियों के चोट लगी है. वहीं, घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं.
भुसावर एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि सीआईडी भरतपुर जोन की स्पेशल टीम के चार सदस्य शनिवार को निरीक्षक रूपराम मीणा के नेतृत्व में एक संदिग्ध को पकड़ने पथैना गांव गए थे. टीम ने आरोपी संजय फौजी नाम के एक व्यक्ति को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन तभी परिजनों और ग्रामीणों ने सीआईडी की टीम पर हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा लिया. उन्होंने बतायाकि टीम के साथ मारपीट में ड्राइवर और एक कांस्टेबल के चोट आई हैं. घायलों का उपचार कराकर मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरी घटना की जांच की जा रही है.
आरोपी सेना में है कार्यरत : थानाधिकारी ने बताया कि संजय फौजी भारतीय सेना में कार्यरत है, लेकिन बीते कई महीने से वो ड्यूटी पर नहीं जा रहा है और गांव में ही रह रहा है. आरोपी संजय फौजी को किसी मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को सीआईडी टीम लेने पहुंची थी. संजय फौजी के किसी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने की आशंका जताई जा रही है.