हिसार: बिजली बोर्ड उकलाना के उपमंडल अधिकारी ने उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में उपमंडल अधिकारी ने लिखित शिकायत टोहाना के कार्यकारी अभियंता और हिसार के मुख्य अभियंता को दी है, जबकि उकलाना के कांग्रेस के विधायक नरेश सेलवाल ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
"विधायक ने दी धमकी" : उपमंडल अधिकारी ने कार्यकारी अभियंता को दी गई शिकायत में कहा कि उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल उनके पास 8-10 लोगों के साथ आए. उस वक्त मैं उनसे कुछ पूछता, इससे पहले ही बिना कुछ बातचीत किए उन्होंने कहा कि मैं विधायक हूं, दो मिनट में घर बैठा दूंगा. तरीके से रहना सीख लो. अभियंता ने आरोप लगाया कि उनके साथ आए लोगों ने भी कहा कि हमारे गांव में आना, बिजली वाले पकड़ कर पीटेंगे. कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा.
"विधायक के बात करने का तरीका ठीक नहीं था" : शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में आकर विधायक ने धमकी दी है और कार्यालय का माहौल खराब करने की कोशिश की है. जब मैंने उनसे दोबारा पूछा कि बात क्या हुई तो उन्होंने कहा कि आपने फोन नहीं उठाया, तो जवाब में मैंने उनको बताया कि मैं किसी एक्सीडेंट के मामले में चमारखेड़ा गया हुआ था. जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका बात करने का तरीका ठीक नहीं था. यदि इस प्रकार की घटना कोई जनप्रतिनिधि की ओर से सरकारी कार्यालय में होती है तो कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है और कोई भी बिजली कर्मी के साथ कभी भी घटना हो सकती है.
विधायक ने आरोपों को नकारा : इस बीच, उकलाना के कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने धमकी देने के मामले को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी है. लोगों की समस्याएं लेकर एसडीओ के कार्यालय में अपने गनमैन के साथ गए थे. उन्होंने अधिकारी से कहा है कि वे उकलाना के विधायक हैं. हलके की शिकायतों की आवाज उठा रहे हैं. अधिकारी का विधायक के प्रति रवैया सही नहीं था.
"हरियाणा सरकार में अफसरशाही हावी" : विधायक ने कहा कि मैंने उनको निर्देश दिया है कि लोगों की बिजली संबंधी शिकायतें वो दूर करें. नरेश सेलवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार में अफसर शाही हावी हो गई है. बता दें कि इस मामले को लेकर उपमंडल रविंद्रा कुमार से फोन से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. टोहाना के अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि ये मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है.
इसे भी पढ़ें : हिसार के सोनू हत्याकांड में ग्रामीणों को मनाने पहुंचे मंत्री रणबीर गंगवा, दिया ये बड़ा आश्वासन