ETV Bharat / state

पुलिस की वर्दी पहन एसपी कार्यालय पहुंचे 18 स्कूली छात्र, आठवीं की कुंजल शर्मा बनी एसपी - पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर

झालावाड़ मिनी सचिवालय में बुधवार को 18 स्कूली बच्चे पुलिस की वर्दी पहन पहुंचे. आठवीं की छात्रा कुंजल शर्मा को एसपी ने उनकी सीट पर आसीन किया.

8th standard girl sit on SP seat
आठवीं की कुंजल शर्मा बनी एसपी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 10:39 PM IST

झालावाड़. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जिले में बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली से रूबरू करवाने तथा आपातकालीन समय के दौरान पुलिस की मदद लेने संबंधित नवाचार का प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कक्षा 8 में पढ़ने वाली पिपलिया खुर्द निवासी बालिका कुंजल शर्मा को उनकी सीट पर बैठाकर हौसला भी बढ़ाया.

दरअसल आज सीनियर हाई सेकंडरी पिपलिया खुर्द के 18 छात्र-छात्राएं पुलिस की कार्य प्रणाली को जानने के लिए झालावाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने एक-एक कर पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी सभी स्कूली छात्रों का परिचय लिया तथा उनसे उनकी होबी को जाना. मुलाकात के दौरान सभी स्कूली छात्र पुलिस की वर्दी में दिखे. इस मुलाकात के दौरान जिले के एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने सभी स्कूली बच्चों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया.

पढ़ें: थानेदार बनने का सपना देखने वाली युवती फर्जी कांस्टेबल बन कर रही थी ड्रग तस्करी, गिरफ्तार

वहीं कार्यालय में पहुंचे अधिकतर बच्चों ने पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर को बड़े होकर पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की. इधर नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों को अपने कार्यालय में देखकर एसपी ऋचा तोमर भी काफी खुश दिखाई दीं. एसपी ने अपने कार्यालय में बच्चों के सवालों के भी जवाब दिए. वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराते हुए उन्हें आपातकालीन नंबर 100 तथा हेल्पलाइन नंबर 7688977000 की जानकारी दी.

पढ़ें: राजस्थान पुलिस की वर्दी में बदलाव को लेकर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

एसपी ने सभी स्कूली बच्चों को आने वाले दिनों में होने वाले उनके एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्हें मेहनत तथा लगन से अध्ययन करने के लिए कहा. गौरतलब है कि प्रदेश के सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली को जानने तथा आपातकालीन समय में पुलिस की मदद के लिए विद्यालय में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स तैयार किया जा रहे हैं.

झालावाड़. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जिले में बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली से रूबरू करवाने तथा आपातकालीन समय के दौरान पुलिस की मदद लेने संबंधित नवाचार का प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कक्षा 8 में पढ़ने वाली पिपलिया खुर्द निवासी बालिका कुंजल शर्मा को उनकी सीट पर बैठाकर हौसला भी बढ़ाया.

दरअसल आज सीनियर हाई सेकंडरी पिपलिया खुर्द के 18 छात्र-छात्राएं पुलिस की कार्य प्रणाली को जानने के लिए झालावाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने एक-एक कर पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी सभी स्कूली छात्रों का परिचय लिया तथा उनसे उनकी होबी को जाना. मुलाकात के दौरान सभी स्कूली छात्र पुलिस की वर्दी में दिखे. इस मुलाकात के दौरान जिले के एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने सभी स्कूली बच्चों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया.

पढ़ें: थानेदार बनने का सपना देखने वाली युवती फर्जी कांस्टेबल बन कर रही थी ड्रग तस्करी, गिरफ्तार

वहीं कार्यालय में पहुंचे अधिकतर बच्चों ने पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर को बड़े होकर पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की. इधर नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों को अपने कार्यालय में देखकर एसपी ऋचा तोमर भी काफी खुश दिखाई दीं. एसपी ने अपने कार्यालय में बच्चों के सवालों के भी जवाब दिए. वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराते हुए उन्हें आपातकालीन नंबर 100 तथा हेल्पलाइन नंबर 7688977000 की जानकारी दी.

पढ़ें: राजस्थान पुलिस की वर्दी में बदलाव को लेकर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

एसपी ने सभी स्कूली बच्चों को आने वाले दिनों में होने वाले उनके एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्हें मेहनत तथा लगन से अध्ययन करने के लिए कहा. गौरतलब है कि प्रदेश के सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली को जानने तथा आपातकालीन समय में पुलिस की मदद के लिए विद्यालय में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स तैयार किया जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.