ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल - house under construction collapsed - HOUSE UNDER CONSTRUCTION COLLAPSED

धौलपुर के बाड़ी में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

निर्माणाधीन मकान की छत ढही
निर्माणाधीन मकान की छत ढही
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 7:27 AM IST

धौलपुर. जिले में बुधवार आधी रात को बाड़ी शहर में दर्दनाक हादसा हो गया. काम करते वक्त मकान के तीसरी मंजिल की छत भरभरा कर ढह गई, जिसके मलबे में दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

हादसे को लेकर उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से हादसा हुआ है. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है, करीब आधा दर्जन घायल हैं. हादसे के कारणों की पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है.

पढ़ें: निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढहा, 12 से अधिक लोग घायल, नीचे दो भाइयों की लड़ाई का तमाशा देख रहे थे

निर्माणाधीन मकान की छत ढही : जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के संत नगर सड़क मार्ग पर मकान का निर्माण चल रहा था. मकान के तीसरे फ्लोर पर करीब 20 मजदूर आरसीसी छत डालने का काम कर रहे थे. रात्रि करीब 12 बजे काम करते समय मकान की छत भरभरा कर ढह गई. छठ के ऊपर काम कर रहे मजदूर भी नीचे गिरकर मलबे में दब गए. आधी रात को घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग जाग गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस एवं उपखंड प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हादसे में मलबे के अंदर फंसे लोगों को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. दुर्घटना में 35 वर्षीय लखन पुत्र रामचरण लोधा निवासी मूसलपुर एवं 32 वर्षीय भोला पुत्र सोहनलाल की मौत हो गई है. दुर्घटना में कृपालपुत्र रामजीलाल एवं बृजमोहन पुत्र कन्हैया लाल कोली समेत आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया . दोनों मृतक लखन एवं भोला के शव पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया जिनका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

मौके पर मची चीख पुकार : आधी रात को निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से मजदूरों की चीख पुकार निकल गई. मजदूरों की चीखने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना से पुलिस एवं उपखंड प्रशासन को अवगत कराकर निजी स्तर पर मलबे के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू शुरू कर दिया. पुलिस एवं प्रशासन के मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से मजदूरों को निकाला गया.

पढ़ें: पत्नी की आंखों के सामने तालाब की गहराई में समा गया पति, डूबने से मौत

परिजनों में पसरा मातम : दुर्घटना में मृतक लखन एवं भोला के परिजनों में मातम पसर गया है. जिला अस्पताल की मोर्चरी पर परिजन एवं रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई है. पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है.

लापरवाही की वजह से हुआ हादसा : प्रारंभिक जांच में हादसे को लेकर लापरवाही सामने आई है. निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा मजदूरों को सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं दिए गए थे. जानकारी मिली है कि मजदूरों द्वारा हेलमेट एवं बेल्टों का भी प्रयोग नहीं किया गया था.

धौलपुर. जिले में बुधवार आधी रात को बाड़ी शहर में दर्दनाक हादसा हो गया. काम करते वक्त मकान के तीसरी मंजिल की छत भरभरा कर ढह गई, जिसके मलबे में दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

हादसे को लेकर उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से हादसा हुआ है. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है, करीब आधा दर्जन घायल हैं. हादसे के कारणों की पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है.

पढ़ें: निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढहा, 12 से अधिक लोग घायल, नीचे दो भाइयों की लड़ाई का तमाशा देख रहे थे

निर्माणाधीन मकान की छत ढही : जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के संत नगर सड़क मार्ग पर मकान का निर्माण चल रहा था. मकान के तीसरे फ्लोर पर करीब 20 मजदूर आरसीसी छत डालने का काम कर रहे थे. रात्रि करीब 12 बजे काम करते समय मकान की छत भरभरा कर ढह गई. छठ के ऊपर काम कर रहे मजदूर भी नीचे गिरकर मलबे में दब गए. आधी रात को घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग जाग गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस एवं उपखंड प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हादसे में मलबे के अंदर फंसे लोगों को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. दुर्घटना में 35 वर्षीय लखन पुत्र रामचरण लोधा निवासी मूसलपुर एवं 32 वर्षीय भोला पुत्र सोहनलाल की मौत हो गई है. दुर्घटना में कृपालपुत्र रामजीलाल एवं बृजमोहन पुत्र कन्हैया लाल कोली समेत आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया . दोनों मृतक लखन एवं भोला के शव पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया जिनका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

मौके पर मची चीख पुकार : आधी रात को निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से मजदूरों की चीख पुकार निकल गई. मजदूरों की चीखने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना से पुलिस एवं उपखंड प्रशासन को अवगत कराकर निजी स्तर पर मलबे के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू शुरू कर दिया. पुलिस एवं प्रशासन के मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से मजदूरों को निकाला गया.

पढ़ें: पत्नी की आंखों के सामने तालाब की गहराई में समा गया पति, डूबने से मौत

परिजनों में पसरा मातम : दुर्घटना में मृतक लखन एवं भोला के परिजनों में मातम पसर गया है. जिला अस्पताल की मोर्चरी पर परिजन एवं रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई है. पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है.

लापरवाही की वजह से हुआ हादसा : प्रारंभिक जांच में हादसे को लेकर लापरवाही सामने आई है. निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा मजदूरों को सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं दिए गए थे. जानकारी मिली है कि मजदूरों द्वारा हेलमेट एवं बेल्टों का भी प्रयोग नहीं किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.