ETV Bharat / state

जलती चिता पर भरभराकर गिरी शमशान घाट की छत, मची अफरा-तफरी, मलबे से निकालनी पड़ी लाश - roof of the crematorium collapsed - ROOF OF THE CREMATORIUM COLLAPSED

roof fell on the burning pyre in Haridwar श्मशान घाट पर जलती चिता पर छत गिर गई है. जिससे मलबे से लाश को निकालना पड़ा. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

roof fell on the burning pyre in Haridwar
छत गिरने से मलबे से निकालनी पड़ी लाश (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2024, 9:23 PM IST

रुड़की: क्षेत्र के श्मशान घाट पर जलती चिता के ऊपर भरभरा कर छत गिर गई है. हादसे के बाद लोगों ने चिता के ऊपर से मलबे को हटाया और उसके बाद चिता में दोबारा आग दी गई. हादसा उस समय हुआ, जब चिता में आग लगाकर लोग बाहर निकल रहे थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

अजय कुमार का लंबी बीमारी से हुआ था निधन: मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर साल्हापुर गांव निवासी अजय कुमार उर्फ काला नाम का व्यक्ति पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था. बुधवार (18 सितंबर) को अजय कुमार की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई, जिसके बाद मृतक व्यक्ति के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों को अजय कुमार की मौत की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी की.

roof of the crematorium collapsed
जलती चिता पर गिरी शमशान घाट की छत (photo- ETV Bharat)

जलती चिता पर गिरी छत: मृतक व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए गांव के ही शमशान घाट स्थित भूमि पर लेकर गए. जैसे ही चिता में आग देकर परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार कर निकलने लगे तो, चिता स्थल की छत अचानक भरभरा कर चिता के ऊपर गिर गई. लोगों द्वारा जलती चिता के ऊपर गिरे मलबे को हटाया गया और लाश को बाहर निकालकर दोबारा चिता में आग दी गई.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: क्षेत्र के श्मशान घाट पर जलती चिता के ऊपर भरभरा कर छत गिर गई है. हादसे के बाद लोगों ने चिता के ऊपर से मलबे को हटाया और उसके बाद चिता में दोबारा आग दी गई. हादसा उस समय हुआ, जब चिता में आग लगाकर लोग बाहर निकल रहे थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

अजय कुमार का लंबी बीमारी से हुआ था निधन: मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर साल्हापुर गांव निवासी अजय कुमार उर्फ काला नाम का व्यक्ति पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था. बुधवार (18 सितंबर) को अजय कुमार की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई, जिसके बाद मृतक व्यक्ति के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों को अजय कुमार की मौत की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी की.

roof of the crematorium collapsed
जलती चिता पर गिरी शमशान घाट की छत (photo- ETV Bharat)

जलती चिता पर गिरी छत: मृतक व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए गांव के ही शमशान घाट स्थित भूमि पर लेकर गए. जैसे ही चिता में आग देकर परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार कर निकलने लगे तो, चिता स्थल की छत अचानक भरभरा कर चिता के ऊपर गिर गई. लोगों द्वारा जलती चिता के ऊपर गिरे मलबे को हटाया गया और लाश को बाहर निकालकर दोबारा चिता में आग दी गई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.