ETV Bharat / state

DDCA चुनाव की मतगणना: 11 राउंड की मतगणना समाप्त, रोहन जेटली कीर्ति आजाद से आगे - DDCA ELECTION 2024

25 राउंड में चल रही है DDCA चुनाव की मतगणना. कहा जा रहा है कि देर रात तक नतीजे आएंगे.

ETV Bharat
ETV Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2024, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के चुनाव की मतगणना जारी है. शाम 8 बजे तक 11 राउंड की मतगणना के दौरान 1100 वोटो की गिनती पूरी हुई. इसमें रोहन जेटली को 711 वोट एवं कीर्ति आजाद को 353 वोट मिले हैं. डीडीसीए पदाधिकारियों के सभी पांच पदों पर रोहन जेटली पैनल के प्रत्याशी आगे हैं. इनमें सचिव पद पर रोहन जेटली पैनल के प्रत्याशी अशोक शर्मा और तिहारा- पावरिया पैनल के प्रत्याशी विनोद तिहारा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

वहीं 1100 वोटों में से अशोक शर्मा को 366 वोट, तो विनोद तिहरा को 368 वोट मिले हैं. जबकि, कीर्ति आजाद पैनल के प्रत्याशी संजय भारद्वाज को सचिव पद पर 248 वोट मिले हैं. इस तरीके से सचिव पद पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. अध्यक्ष और सचिव पद के अलावा बाकी के तीन पदों उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर रोहन जेटली पैनल के उम्मीदवार बड़े अंतर से आगे हैं. इनमें उपाध्यक्ष पद पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना की बेटी शिखा कुमारी को 536 वोट मिले हैं. वहीं तिहारा-पावरिया ग्रुप से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश कुमार बंसल को 275 और कीर्ति आजाद पैनल से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुधीर अग्रवाल को 236 वोट मिले हैं. इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर जेटली पैनल के प्रत्यशी अमित ग्रोवर को 537 वोट मिले हैं.

डीडीसीए चुनाव में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और रोहन जेटली के बीच है मुकाबला (ETV Bharat)

अभी सिर्फ 11 राउंड पूरे: इसी तरह तिहारा-पावरिया पैनल के करनैल सिंह को 318 और कीर्ति आजाद पैनल के कमल चोपड़ा को 192 वोट मिले हैं. कोषाध्यक्ष पद पर जेटली पैनल के हरीश सिंगला को 586, कीर्ति आजाद पैनल के गुरुप्रीत सरीन को 278 और तिहारा-पावरिया पैनल के राजन गोयल को 165 वोट मिले हैं. बता दें कि डीडीसीए चुनाव की मतगणना 25 राउंड में होनी है, जिसमें से अभी तक सिर्फ 11 राउंड की मतगणना पूरी हो सकी है. डीडीसीए चुनाव में कुल 2412 सदस्य मतदाताओं ने मतदान किया है.

768 सदस्यों ने किया था मतदान: बता दें कि डीडीसीए का चुनाव 3 साल के लिए होता है. इससे पहले वर्ष 2021 में चुनाव हुआ था, जिसमें रोहन जेटली ने अध्यक्ष पद पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष एडवोकेट विकास सिंह को पराजित किया था. रविवार को तीसरे और अंतिम दिन 768 सदस्यों ने मतदान किया था. इस तरह तीनों दिन हुए मतदान के आंकड़ों को मिलाकर कुल 2412 सदस्यों ने मतदान किया. वहीं, 1336 सदस्य मतदान से दूर रहे और वोट डालने नहीं पहुंचे.

डायरेक्टर के सात पदों पर 25 से ज्यादा प्रत्याशी: मतगणना शुरू होने के बाद देर शाम तक सभी पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के नतीजे घोषित हो जाएंगे. डायरेक्टर के मतों की गणना करने में इसलिए समय लगता है कि एक ही बैलेट पेपर पर सभी डायरेक्टर प्रत्याशियों को वोट देने के लिए कॉलम बने होते हैं. इसलिए उनकी मतगणना करने में समय लगता है. डायरेक्टर के सात पदों पर 25 से ज्यादा प्रत्याशी होने के चलते भी मतगणना में समय लगना तय है. बता दें कि पहले दिन शुक्रवार को 701 और दूसरे दिन 943 सदस्यों ने मतदान किया था.

13, 14 और 15 दिसंबर को 3 दिन तक चला मतदान: बता दें कि डीडीसीए चुनाव में 13, 14 और 15 दिसंबर को 3 दिन मतदान होना तय किया गया था. मतदान के लिए वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को सड़क से बूथ तक लाने के लिए कार्ट की व्यवस्था की गई थी. मतदान के लिए सात बूथ बनाए गए थे. साथ ही 6 टेबल यहां पर मतदाता पर्ची देने के लिए लगाई गई थी. बूथ नंबर 1 को बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आरक्षित रखा गया था. मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई टकराव न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था.

ये भी पढ़ें:

DDCA ELECTION: 79 उम्मीदवार मैदान से बाहर, रोहन जेटली और कीर्ति आजाद में होगा अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला

DDCA चुनाव में आज से तीन दिन तक होगा मतदान, जानें कब और कहां वोट डाल सकते हैं सदस्य

अरुण जेटली के पुत्र और पत्नी लड़ेंगे DDCA चुनाव, कीर्ति आजाद से मुकाबला

नई दिल्ली: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के चुनाव की मतगणना जारी है. शाम 8 बजे तक 11 राउंड की मतगणना के दौरान 1100 वोटो की गिनती पूरी हुई. इसमें रोहन जेटली को 711 वोट एवं कीर्ति आजाद को 353 वोट मिले हैं. डीडीसीए पदाधिकारियों के सभी पांच पदों पर रोहन जेटली पैनल के प्रत्याशी आगे हैं. इनमें सचिव पद पर रोहन जेटली पैनल के प्रत्याशी अशोक शर्मा और तिहारा- पावरिया पैनल के प्रत्याशी विनोद तिहारा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

वहीं 1100 वोटों में से अशोक शर्मा को 366 वोट, तो विनोद तिहरा को 368 वोट मिले हैं. जबकि, कीर्ति आजाद पैनल के प्रत्याशी संजय भारद्वाज को सचिव पद पर 248 वोट मिले हैं. इस तरीके से सचिव पद पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. अध्यक्ष और सचिव पद के अलावा बाकी के तीन पदों उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर रोहन जेटली पैनल के उम्मीदवार बड़े अंतर से आगे हैं. इनमें उपाध्यक्ष पद पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना की बेटी शिखा कुमारी को 536 वोट मिले हैं. वहीं तिहारा-पावरिया ग्रुप से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश कुमार बंसल को 275 और कीर्ति आजाद पैनल से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुधीर अग्रवाल को 236 वोट मिले हैं. इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर जेटली पैनल के प्रत्यशी अमित ग्रोवर को 537 वोट मिले हैं.

डीडीसीए चुनाव में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और रोहन जेटली के बीच है मुकाबला (ETV Bharat)

अभी सिर्फ 11 राउंड पूरे: इसी तरह तिहारा-पावरिया पैनल के करनैल सिंह को 318 और कीर्ति आजाद पैनल के कमल चोपड़ा को 192 वोट मिले हैं. कोषाध्यक्ष पद पर जेटली पैनल के हरीश सिंगला को 586, कीर्ति आजाद पैनल के गुरुप्रीत सरीन को 278 और तिहारा-पावरिया पैनल के राजन गोयल को 165 वोट मिले हैं. बता दें कि डीडीसीए चुनाव की मतगणना 25 राउंड में होनी है, जिसमें से अभी तक सिर्फ 11 राउंड की मतगणना पूरी हो सकी है. डीडीसीए चुनाव में कुल 2412 सदस्य मतदाताओं ने मतदान किया है.

768 सदस्यों ने किया था मतदान: बता दें कि डीडीसीए का चुनाव 3 साल के लिए होता है. इससे पहले वर्ष 2021 में चुनाव हुआ था, जिसमें रोहन जेटली ने अध्यक्ष पद पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष एडवोकेट विकास सिंह को पराजित किया था. रविवार को तीसरे और अंतिम दिन 768 सदस्यों ने मतदान किया था. इस तरह तीनों दिन हुए मतदान के आंकड़ों को मिलाकर कुल 2412 सदस्यों ने मतदान किया. वहीं, 1336 सदस्य मतदान से दूर रहे और वोट डालने नहीं पहुंचे.

डायरेक्टर के सात पदों पर 25 से ज्यादा प्रत्याशी: मतगणना शुरू होने के बाद देर शाम तक सभी पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के नतीजे घोषित हो जाएंगे. डायरेक्टर के मतों की गणना करने में इसलिए समय लगता है कि एक ही बैलेट पेपर पर सभी डायरेक्टर प्रत्याशियों को वोट देने के लिए कॉलम बने होते हैं. इसलिए उनकी मतगणना करने में समय लगता है. डायरेक्टर के सात पदों पर 25 से ज्यादा प्रत्याशी होने के चलते भी मतगणना में समय लगना तय है. बता दें कि पहले दिन शुक्रवार को 701 और दूसरे दिन 943 सदस्यों ने मतदान किया था.

13, 14 और 15 दिसंबर को 3 दिन तक चला मतदान: बता दें कि डीडीसीए चुनाव में 13, 14 और 15 दिसंबर को 3 दिन मतदान होना तय किया गया था. मतदान के लिए वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को सड़क से बूथ तक लाने के लिए कार्ट की व्यवस्था की गई थी. मतदान के लिए सात बूथ बनाए गए थे. साथ ही 6 टेबल यहां पर मतदाता पर्ची देने के लिए लगाई गई थी. बूथ नंबर 1 को बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आरक्षित रखा गया था. मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई टकराव न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था.

ये भी पढ़ें:

DDCA ELECTION: 79 उम्मीदवार मैदान से बाहर, रोहन जेटली और कीर्ति आजाद में होगा अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला

DDCA चुनाव में आज से तीन दिन तक होगा मतदान, जानें कब और कहां वोट डाल सकते हैं सदस्य

अरुण जेटली के पुत्र और पत्नी लड़ेंगे DDCA चुनाव, कीर्ति आजाद से मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.