ETV Bharat / state

Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड: पुलिस की पहुंच से दूर मुख्य आरोपी, मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में पुलिस कर रही तलाश - ANITA CHOUDHARY MURDER CASE

अनीता चौधरी हत्याकांड में पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र की खाक छान रही है, लेकिन वह अभी तक पहुंच से दूर है.

Anita Choudhary Murder Case
अनीता चौधरी हत्याकांड: पुलिस की पहुंच से दूर मुख्य आरोपी (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 3:19 PM IST

जोधपुर: अनीता चौधरी हत्याकांड में शव बरादमगी के छह दिन बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस को गुलामुद्दीन के महाराष्ट्र पहुंचने की जानकारी मिली है. इस पर पुलिस टीमें उसकी मुम्बई सहित महाराष्ट्र के अन्य शहरों में तलाश कर रही है. जोधपुर के पुलिसकर्मी कुछ दिनों से उसकी फोटो लेकर मुंबई की धारावी बस्ती में तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस ह्युमन इंटेलीजेंस के जरिए भी उसकी तलाश कर रही हैं. आरोपी गुलामुद्दीन के बारे में देशभर की पुलिस को भी सूचित किया गया है.

डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि चार टीमें उसके पीछे लगी हुई हैं. पुलिस को कई लीड्स मिली है. उम्मीद है कि उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हत्याकांड की सह आरोपी उसकी पत्नी आबिदा अभी पुलिस रिमांड पर है. पुलिस जोधपुर में आरोपी व उसकी पत्नी के संपर्क वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

अनीता चौधरी हत्याकांड (Video ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: अनीता चौधरी हत्याकांड : मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी ने हत्या में किसी तीसरे के शामिल होने के दिए संकेत

तैयब अंसारी के घर पर सर्च: पुलिस ने मंगलवार को कमला नेहरू नगर स्थित तैयब अंसारी के घर पर सर्च शुरू की है. सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर जवान तैनात किए गए. अनीता चौधरी के गायब होने के बाद उसकी सहेली सुनीता उर्फ सुमन और अनीता के पति मनमोहन चौधरी के बीच की बातचीत में तैयब अंसारी का नाम आया था. पुलिस ने तैयब को घटनाक्रम सामने आने के बाद उठा लिया, लेकिन अभी तक उसको आरोपी नहीं बनाया हैं, क्योंकि उसने कुछ कबूल नहीं किया. गुलामुद्दीन के आने पर ही पुलिस को हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में स्थिति साफ होगी.

मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग: पुलिस को पड़ताल में ही रेलवे स्टेशन के पास से गुलामुद्दीन की दुपहिया वाहन मिली है. इसमें एक कीपैड वाला मोबाइल बरामद हुआ है. डीसीपी राजर्षि वर्मा का कहना है कि उसमें कई रिकार्डिंग्स मिली हैं. जिनकी पड़ताल की जा रही है. हालांकि पुलिस को अभी अनीता का मोबाइल नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि उस मोबाइल में कई राज हो सकते हैं. इसके अलावा 27 अक्टूबर के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि अनीता जब आटो में बैठ रही थी, उसके हाथ में एक थैला था. उसमें क्या था, उसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अनीता चौधरी हत्याकांड : व्यापारियों ने रखा बाजार बंद, प्रदर्शन कर की ये मांग

अब तक क्या क्या हुआ:

  • 27 अक्टूबर को दोपहर अनीता बिना बताए दुकान बंद कर चली गई. शाम को परिजनों ने पुलिस में गमुशुदगी दर्ज कराई.
  • 28 अक्टूबर को पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि वह आटो लेकर गंगाणा स्थित गुलामुद्दीन के घर गई थी, लेकिन मोबाइल बंद मिला.उसके घर कोई नहीं था.
  • 29 अक्टूबर को गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन घर आई तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की.इस बीच गुलामुद्दीन फरार हो गया.
  • 30 अक्टूबर की शाम को आबिदा ने कबूला कि गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या कर शव घर के पीछे गाड़ दिया है. पुलिस ने रात को शव निकाला तो छह टुकड़ों में मिला. पुलिस ने गुलामुद्दीन की तलाश शुरू की.
  • 31 अक्टूबर को परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. वीर तेजा मंदिर में धरना शुरू किया, जो आज तक जारी है.पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ शुरू की.
  • 1 नवंबर को पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया, कई साक्ष्य एकत्र किए. परिजनों से वार्ता की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. पुलिस की टीमें बाहर भेजी गई.
  • 2 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकाली. पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. आबिदा की गिरफ्तारी बताई.
  • 3 नवंबर को आबिदा ने कोर्ट में जाते हुए इस हत्याकांड में किसी ओर के शामिल होने की बात कही. पुलिस को गुलामुद्दीन की दुपहिया वाहन व बिना सिम का मोबाइल मिला.
  • 4 नवंबर को सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में दो घंटे का बाजार बंद किया, गोल बिल्डिंग पर धरना दिया.

जोधपुर: अनीता चौधरी हत्याकांड में शव बरादमगी के छह दिन बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस को गुलामुद्दीन के महाराष्ट्र पहुंचने की जानकारी मिली है. इस पर पुलिस टीमें उसकी मुम्बई सहित महाराष्ट्र के अन्य शहरों में तलाश कर रही है. जोधपुर के पुलिसकर्मी कुछ दिनों से उसकी फोटो लेकर मुंबई की धारावी बस्ती में तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस ह्युमन इंटेलीजेंस के जरिए भी उसकी तलाश कर रही हैं. आरोपी गुलामुद्दीन के बारे में देशभर की पुलिस को भी सूचित किया गया है.

डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि चार टीमें उसके पीछे लगी हुई हैं. पुलिस को कई लीड्स मिली है. उम्मीद है कि उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हत्याकांड की सह आरोपी उसकी पत्नी आबिदा अभी पुलिस रिमांड पर है. पुलिस जोधपुर में आरोपी व उसकी पत्नी के संपर्क वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

अनीता चौधरी हत्याकांड (Video ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: अनीता चौधरी हत्याकांड : मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी ने हत्या में किसी तीसरे के शामिल होने के दिए संकेत

तैयब अंसारी के घर पर सर्च: पुलिस ने मंगलवार को कमला नेहरू नगर स्थित तैयब अंसारी के घर पर सर्च शुरू की है. सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर जवान तैनात किए गए. अनीता चौधरी के गायब होने के बाद उसकी सहेली सुनीता उर्फ सुमन और अनीता के पति मनमोहन चौधरी के बीच की बातचीत में तैयब अंसारी का नाम आया था. पुलिस ने तैयब को घटनाक्रम सामने आने के बाद उठा लिया, लेकिन अभी तक उसको आरोपी नहीं बनाया हैं, क्योंकि उसने कुछ कबूल नहीं किया. गुलामुद्दीन के आने पर ही पुलिस को हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में स्थिति साफ होगी.

मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग: पुलिस को पड़ताल में ही रेलवे स्टेशन के पास से गुलामुद्दीन की दुपहिया वाहन मिली है. इसमें एक कीपैड वाला मोबाइल बरामद हुआ है. डीसीपी राजर्षि वर्मा का कहना है कि उसमें कई रिकार्डिंग्स मिली हैं. जिनकी पड़ताल की जा रही है. हालांकि पुलिस को अभी अनीता का मोबाइल नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि उस मोबाइल में कई राज हो सकते हैं. इसके अलावा 27 अक्टूबर के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि अनीता जब आटो में बैठ रही थी, उसके हाथ में एक थैला था. उसमें क्या था, उसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अनीता चौधरी हत्याकांड : व्यापारियों ने रखा बाजार बंद, प्रदर्शन कर की ये मांग

अब तक क्या क्या हुआ:

  • 27 अक्टूबर को दोपहर अनीता बिना बताए दुकान बंद कर चली गई. शाम को परिजनों ने पुलिस में गमुशुदगी दर्ज कराई.
  • 28 अक्टूबर को पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि वह आटो लेकर गंगाणा स्थित गुलामुद्दीन के घर गई थी, लेकिन मोबाइल बंद मिला.उसके घर कोई नहीं था.
  • 29 अक्टूबर को गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन घर आई तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की.इस बीच गुलामुद्दीन फरार हो गया.
  • 30 अक्टूबर की शाम को आबिदा ने कबूला कि गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या कर शव घर के पीछे गाड़ दिया है. पुलिस ने रात को शव निकाला तो छह टुकड़ों में मिला. पुलिस ने गुलामुद्दीन की तलाश शुरू की.
  • 31 अक्टूबर को परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. वीर तेजा मंदिर में धरना शुरू किया, जो आज तक जारी है.पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ शुरू की.
  • 1 नवंबर को पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया, कई साक्ष्य एकत्र किए. परिजनों से वार्ता की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. पुलिस की टीमें बाहर भेजी गई.
  • 2 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकाली. पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. आबिदा की गिरफ्तारी बताई.
  • 3 नवंबर को आबिदा ने कोर्ट में जाते हुए इस हत्याकांड में किसी ओर के शामिल होने की बात कही. पुलिस को गुलामुद्दीन की दुपहिया वाहन व बिना सिम का मोबाइल मिला.
  • 4 नवंबर को सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में दो घंटे का बाजार बंद किया, गोल बिल्डिंग पर धरना दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.