धौलपुर: जिला कारागार के खुला बंदी शिविर से फरार हुआ हत्या का आरोपी गज्जा साधु का भेष बनाकर गजानंद महाराज बन गया था. उसने भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में अपना आश्रम भी बना लिया, लेकिन पुलिस को उसकी भनक लग गई और आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि 28 मई 2024 को जिला कारागार के खुलाबंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा काट रहा 65 वर्षीय बंदी गज्जा फरार हो गया था. जेल अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस द्वारा 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
इसे भी पढ़ें- Karauli Police Action: क्वारेटाइन सेंटर से फरार कैदी को करौली पुलिस ने जयपुर में पकड़ा...खिड़की का सरिया तोड़ भागा था
साधु का भेष बनाया और बन गया गजानंद महाराज : थाना प्रभारी ने बताया सोमवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि खुलाबंदी शिविर से फरार हुआ कैदी गज्जा भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके में छिपा हुआ है. मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रुदावल थाना इलाके में एक आश्रम से आरोपी गज्जा को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा. जिला कारागार के खुलाबंदी शिविर से फरार होकर अपराधी गज्जा भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके में पहुंच गया था, जहां आरोपी ने साधु का भेष बना लिया और गजानंद महाराज बन गया. एक मंदिर पर पूजा-अर्चना कर वह फरारी काट रहा था.