ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना था, फरीदाबाद के अस्पताल को बम से उड़ाने की दी धमकी, पुलिस ने किया अरेस्ट

फरीदाबाद के निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

THREAT TO BOMB THE HOSPITAL
अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 10:44 PM IST

फरीदाबाद: बीते 3 नवम्बर को शहर के सर्वोदय अस्पताल में कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टर का नंबर मांगने और फिर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. कॉल अटेंडर को धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए दी धमकी: एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि 3 नवम्बर को सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की, और 6 नवंबर को धमकी देने वाले आरोपी 27 वर्षीय अंकित को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहार के कैमूर जिले के गांव बीरो का रहने वाला है, और वो पटना में रहकर नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहा है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका की मां का फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल और एक दूसरे अस्पताल में भी इलाज चला था. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी प्रेमिका की मां की मौत हो गई थी, जिस पर उसने प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए अस्पताल में फोन कर धमकी दी थी. उसने बताया कि उसका किसी भी गैंग या गिरोह से कोई संबंध नही है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 4 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है.

अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat)

ये था मामला : बता दें कि 3 नवंबर को सर्वोदय अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत थाने में की. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक फोन अस्पताल के कॉल सेंटर पर आया था. फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था. वो अस्पताल कर्मी से किडनी रोग विशेषज्ञ का मोबाइल नंबर मांग रहा था. फोन करने वाले ने कहा कि उसे डॉ. संदीप सिंघल का नंबर चाहिए. कॉल सेंटर के कर्मचारी ने कहा कि वो ऐसे किसी भी डॉक्टर का नंबर शेयर नहीं कर सकते. इसके लिए आपको अस्पताल में आना होगा. इस पर फोन करने वाले ने कहा कि वो नेपाल से लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा है. नंबर नहीं दिया तो हाथ पैर तुड़वा दूंगा, तुम सबको उड़ा दूंगा.

इसे भी पढ़ें : लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी !, फरीदाबाद के अस्पताल को उड़ा देंगे, पुलिस की तफ्तीश जारी

फरीदाबाद: बीते 3 नवम्बर को शहर के सर्वोदय अस्पताल में कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टर का नंबर मांगने और फिर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. कॉल अटेंडर को धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए दी धमकी: एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि 3 नवम्बर को सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की, और 6 नवंबर को धमकी देने वाले आरोपी 27 वर्षीय अंकित को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहार के कैमूर जिले के गांव बीरो का रहने वाला है, और वो पटना में रहकर नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहा है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका की मां का फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल और एक दूसरे अस्पताल में भी इलाज चला था. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी प्रेमिका की मां की मौत हो गई थी, जिस पर उसने प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए अस्पताल में फोन कर धमकी दी थी. उसने बताया कि उसका किसी भी गैंग या गिरोह से कोई संबंध नही है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 4 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है.

अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat)

ये था मामला : बता दें कि 3 नवंबर को सर्वोदय अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत थाने में की. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक फोन अस्पताल के कॉल सेंटर पर आया था. फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था. वो अस्पताल कर्मी से किडनी रोग विशेषज्ञ का मोबाइल नंबर मांग रहा था. फोन करने वाले ने कहा कि उसे डॉ. संदीप सिंघल का नंबर चाहिए. कॉल सेंटर के कर्मचारी ने कहा कि वो ऐसे किसी भी डॉक्टर का नंबर शेयर नहीं कर सकते. इसके लिए आपको अस्पताल में आना होगा. इस पर फोन करने वाले ने कहा कि वो नेपाल से लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा है. नंबर नहीं दिया तो हाथ पैर तुड़वा दूंगा, तुम सबको उड़ा दूंगा.

इसे भी पढ़ें : लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी !, फरीदाबाद के अस्पताल को उड़ा देंगे, पुलिस की तफ्तीश जारी

Last Updated : Nov 7, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.