लखनऊ : केजीएमयू के हड्डी रोग विभाग में अब 300 बेड पर मरीजों की भर्ती होगी. अभी तक 180 बेड पर मरीजों की भर्ती हो रही है. विभाग का नया भवन बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही नए भवन में मरीजों का इलाज शुरू होगा. नए भवन में 120 बेड बढ़ेंगे. यह जानकारी केजीएमयू हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार पत्रकार वार्ता में साझा की. शनिवार लिंब सेंटर स्थित हड्डी रोग विभाग में पत्रकार वार्ता हुई.
डॉ. आशीष कुमार ने कहा पुराना संक्रामक रोग अस्पताल के स्थान पर ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का नया भवन तैयार हो चुका है. उन्होंने बताया कि केजीएमयू में वर्ष 1951 में हड्डी रोग विभाग की शुरुआत हुई. पिछले साल विभाग में दो हजार मरीजों की सर्जरी की गई. इनमें से करीब 40 फीसदी मरीज-प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के थे. दूसरी सरकारी योजनाओं के भी तमाम लाभार्थी रहे.
उन्होंने बताया नया भवन सात मंजिला है. इसमें दो तल आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग को मिलेंगे. यहां अल्ट्रामॉडर्न ऑपरेटिंग थियेटर, ओपीडी, एमआरआई, सीटी स्कैन, पैथालॉजी सेवाएं भी शुरू होंगी. गंभीर मरीजों के लिए हाई डिपेंडेंसिव यूनिट और आईसीयू की सुविधा होगी. अगले दो से तीन महीने में नए भवन में मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा. डॉ. आशीष ने बताया कि अब ऑर्थोपेडिक्स विभाग बेड की संख्या में भी इजाफा होगा. अभी 180 बेड संचालित किये जा रहे हैं जबकि 120 बेड का और इजाफा होगा. इसमे 60 बेड ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी और 60 बेड स्पाइन सेंटर के लिए होंगे. इस मौके पर डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. शांतनु प्रकाश, डॉ. शाह वलीउल्लाह, डॉ. एनएस कुशवाहा, डॉ. संजीव, डॉ. मयंक महेंद्र, डॉ. धर्मेंद्र तथा डॉ. दीपक कुमार उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, पीएम मोदी को कल्कि धाम आने का दिया था न्यौता