सिरोही: राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर ठिठुरन का दौर जारी है. गुरुवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्यिसस और अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान पिछले दो दिनों से स्थिर है. पारा कम होने के चलते लोगों की 'धूजणाी' छूट गई है. यहां का अधिकतम तापमान भी काफी कम रहा. इसके चलते लोग दिनभर गर्म कपड़ों से लदे नजर आए.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर हो रही भारी बर्फबारी का असर राजस्थान में भी पड़ रहा है. प्रदेश में बर्फीली हवाएं चल रही है. इस कारण पारा गिर रहा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं.
पढ़ें: माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी, 9 डिग्री तक गिरा पारा, छूटी 'धूजणी'
लोग धूप निकलने के बाद ही घरों से निकल रहे हैं. घरों व होटलों के बाहर गाड़ियों पर ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो रही है. खुले में रखे बर्तनों में पानी भी जम गया. सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी से अब आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है.
पोलो ग्राउंड की घास पर जमी बर्फ: तापमान में गिरावट के चलते यहां पोलो ग्राउंड सहित अन्य मैदानी इलाके में घास पर ओस की बूंदे जम गई. इसके चलते पोलो ग्राउंड में भी ठिठुरा देने वाली हवाएं चल रही है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. वहीं माउंट आबू घूमने आए पर्यटक चाय की चुस्कियां और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए.