ETV Bharat / state

राजस्थान में बारिश तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, आपदा के बीच सियासत 'हाई' - Heavy Rain Alert - HEAVY RAIN ALERT

मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन संभागों में बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

तीन संभागों में भारी बारिश का अलर्ट
तीन संभागों में भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 6:32 PM IST

भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बारां, बूंदी जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आपदा के इस दौर में अब आपदा राहत मंत्री के पद को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है.

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर और उदयपुर संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, 7 जिलों में स्कूल बंद - RAIN IN RAJASTHAN

आपदा पर सियासत : प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह आपदा की स्थिति बनी हुई है. आपदा के इस दौर में अब सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल से पूछा है कि आपदा मंत्री पद पर हैं या इस्तीफा स्वीकार हो गया है. वहीं, सीएम ने आमजन से सुरक्षित रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, झरनों, तालाबों, पोखर में नहाने से बचें, निचले स्थानों पर बसे लोग विशेष ध्यान रखें और सुरक्षा कारणों के चलते भवनों में बने बेसमेंट में रहने से भी बचें.

हालांकि, सीएम और मौसम विभाग की अपील के बाद भी लोग वाटर बॉडी तक पहुंच रहे हैं. दो युवकों ने इसका खामियाजा भी भुगता. गलता कुंड में 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई. एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को निकाला गया है. दोनों युवक 20 वर्ष के बताए जा रहे हैं, जो अपने रिश्वेदार के साथ गलताजी घूमने आए थे. मृतकों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बारां, बूंदी जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आपदा के इस दौर में अब आपदा राहत मंत्री के पद को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है.

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर और उदयपुर संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, 7 जिलों में स्कूल बंद - RAIN IN RAJASTHAN

आपदा पर सियासत : प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह आपदा की स्थिति बनी हुई है. आपदा के इस दौर में अब सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल से पूछा है कि आपदा मंत्री पद पर हैं या इस्तीफा स्वीकार हो गया है. वहीं, सीएम ने आमजन से सुरक्षित रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, झरनों, तालाबों, पोखर में नहाने से बचें, निचले स्थानों पर बसे लोग विशेष ध्यान रखें और सुरक्षा कारणों के चलते भवनों में बने बेसमेंट में रहने से भी बचें.

हालांकि, सीएम और मौसम विभाग की अपील के बाद भी लोग वाटर बॉडी तक पहुंच रहे हैं. दो युवकों ने इसका खामियाजा भी भुगता. गलता कुंड में 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई. एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को निकाला गया है. दोनों युवक 20 वर्ष के बताए जा रहे हैं, जो अपने रिश्वेदार के साथ गलताजी घूमने आए थे. मृतकों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.