श्रीगंगानगर. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अग्रसेन नगर में औद्योगिक एरिया स्थित एक ऑयल फैक्ट्री पर छापा मारा. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के दौरान चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 15 हजार किलो से अधिक रिफाइंड ऑयल सीज किया एवं मौके से तीन सैंपल लिए.
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि अग्रसेन नगर के औद्योगिक एरिया में मिलावटी ऑयल तैयार किया जा रहा है, जो जिले की विभिन्न मंडियों में सप्लाई किया जाता है. इस पर एक टीम गठित कर फैक्ट्री पर दबिश दी गई, जहां रिफाइंड ऑयल तैयार करने के लिए लगाई गई बड़ी मशीनें, रिफाइंड ऑयल, पामोलिन एवं अन्य सामग्री मिली. टीम ने यहां 15 हजार किलो रिफाइंड सीज किया है, जो टैंक में भरा हुआ मिला और अनेक टीन में भी भरा हुआ पाया गया. टीम ने ऑयल में मिलावट की आंशका के चलते तीन सैंपल भी लिए हैं.
साफ-सफाई का भी मिला अभाव : टीम को फैक्ट्री में साफ-सफाई का भी अभाव मिला, जिसे टीम ने गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री के मैनेजर मनोज कुमार को सफाई के लिए पाबंद किया. बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने 9 मई को रीको एरिया में मिलावट की आशंका के चलते 2750 लीटर वनस्पति एवं 2160 लीटर घी सीज किया था. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि इस तरह कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी. उन्होंने आमजन से मिलावटखोरों की शिकायत करने की अपील भी की है.