ETV Bharat / state

फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा मिलावटी रिफाइंड आयल, 15 हजार किलो से ज्यादा ऑयल जब्त - Raid on adulterated oil factory

श्रीगंगानगर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ऑयल फैक्ट्री पर छापा मारा है. टीम ने फैक्ट्री से 15 हजार किलो से अधिक मिलावटी रिफाइंड ऑयल सीज किया है.

मिलावटी आयल की फैक्ट्री पर छापा
मिलावटी आयल की फैक्ट्री पर छापा (ETV Bharat Shriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 9:38 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अग्रसेन नगर में औद्योगिक एरिया स्थित एक ऑयल फैक्ट्री पर छापा मारा. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के दौरान चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 15 हजार किलो से अधिक रिफाइंड ऑयल सीज किया एवं मौके से तीन सैंपल लिए.

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि अग्रसेन नगर के औद्योगिक एरिया में मिलावटी ऑयल तैयार किया जा रहा है, जो जिले की विभिन्न मंडियों में सप्लाई किया जाता है. इस पर एक टीम गठित कर फैक्ट्री पर दबिश दी गई, जहां रिफाइंड ऑयल तैयार करने के लिए लगाई गई बड़ी मशीनें, रिफाइंड ऑयल, पामोलिन एवं अन्य सामग्री मिली. टीम ने यहां 15 हजार किलो रिफाइंड सीज किया है, जो टैंक में भरा हुआ मिला और अनेक टीन में भी भरा हुआ पाया गया. टीम ने ऑयल में मिलावट की आंशका के चलते तीन सैंपल भी लिए हैं.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में मिलावट के खिलाफ अभियान,सूरजपोल अनाजमंडी में 2470 लीटर सरसों तेल किया सीज - Food Adulteration In Jaipur

साफ-सफाई का भी मिला अभाव : टीम को फैक्ट्री में साफ-सफाई का भी अभाव मिला, जिसे टीम ने गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री के मैनेजर मनोज कुमार को सफाई के लिए पाबंद किया. बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने 9 मई को रीको एरिया में मिलावट की आशंका के चलते 2750 लीटर वनस्पति एवं 2160 लीटर घी सीज किया था. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि इस तरह कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी. उन्होंने आमजन से मिलावटखोरों की शिकायत करने की अपील भी की है.

श्रीगंगानगर. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अग्रसेन नगर में औद्योगिक एरिया स्थित एक ऑयल फैक्ट्री पर छापा मारा. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के दौरान चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 15 हजार किलो से अधिक रिफाइंड ऑयल सीज किया एवं मौके से तीन सैंपल लिए.

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि अग्रसेन नगर के औद्योगिक एरिया में मिलावटी ऑयल तैयार किया जा रहा है, जो जिले की विभिन्न मंडियों में सप्लाई किया जाता है. इस पर एक टीम गठित कर फैक्ट्री पर दबिश दी गई, जहां रिफाइंड ऑयल तैयार करने के लिए लगाई गई बड़ी मशीनें, रिफाइंड ऑयल, पामोलिन एवं अन्य सामग्री मिली. टीम ने यहां 15 हजार किलो रिफाइंड सीज किया है, जो टैंक में भरा हुआ मिला और अनेक टीन में भी भरा हुआ पाया गया. टीम ने ऑयल में मिलावट की आंशका के चलते तीन सैंपल भी लिए हैं.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में मिलावट के खिलाफ अभियान,सूरजपोल अनाजमंडी में 2470 लीटर सरसों तेल किया सीज - Food Adulteration In Jaipur

साफ-सफाई का भी मिला अभाव : टीम को फैक्ट्री में साफ-सफाई का भी अभाव मिला, जिसे टीम ने गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री के मैनेजर मनोज कुमार को सफाई के लिए पाबंद किया. बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने 9 मई को रीको एरिया में मिलावट की आशंका के चलते 2750 लीटर वनस्पति एवं 2160 लीटर घी सीज किया था. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि इस तरह कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी. उन्होंने आमजन से मिलावटखोरों की शिकायत करने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.