ETV Bharat / state

कानपुर में ग्रीनपार्क की बदलेगी तस्वीर, दर्शक क्षमता होगी 50 हजार

ग्रीनपार्क की बदल जाएगी सूरत - शहर के अफसरों से लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष तक कर रहे कवायद. जल्द दिखेगा बदलाव.

इकाना स्टेडियम के डिजाइनर बना रहे योजना
कानपुर ग्रीनपार्क की बदल जाएगी सूरत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

कानपुर: शहर के सिविल लाइंस स्थित गंगा किनारे बसे ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता को अब बढ़ाकर 50 हजार तक किया जाएगा. मौजूदा समय में स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 26 हजार है. इसके लिए स्टेडियम के अंदर बनी C और D बालकनी को ध्वस्त कर, नई तीन मंजिला वीवीआईपी गैलरी बनाई जाएगी. उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ग्रीनपार्क की सूरत बदलने को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है.

लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम के डिजाइनरों ने भी अपने स्तर से रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है. कुछ समय पहले जब स्टेडियम में इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मैच हुआ था, तब दर्शक क्षमता 15 हजार के आसपास थी. इसे बढ़ाकर 25 हजार के पार पहुंचाया गया था. हालांकि, अब यूपीसीए के पदाधिकारियों ने तय किया है, स्टेडियम की दर्शक क्षमता को 50 हजार तक किया जाएगा.

सुनील गावस्कर, नीतू डेविड और रैना के नाम पर होगी गैलरी: यूपीसीए के पदाधिकारियों का कहना है, स्टेडियम को एक नया लुक देने के लिए देशभर के टॉप क्लास आर्किटेक्ट्स व कंसलटेंट्स की मदद ली जा रही है. जिन नई गैलरियों का निर्माण कराया जाएगा, उनका नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सुरेश रैना, हाल आफ फेम नीतू डेविड समेत अन्य पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर ही होगा.

कुछ दिनों पहले इसी बात पर यूपीसीए में मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने भी अपनी ओर से ग्रीनपार्क की सूरत बदलने को लेकर, जानकारी सभी से साझा की थी. वहीं, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी ये बात कह चुके हैं कि अब ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता को 40 हजार के पार करना है. इससे यहां टी-20 व वनडे मैच भी जल्द से जल्द कराए जा सकें.

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा ग्रीनपार्क स्टेडियम में जो कमियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. ड्रेनेज सिस्टम से लेकर दर्शक क्षमता बढ़ाने तक सारे प्रयास जारी हैं. जल्द ही स्टेडियम को एक नया लुक दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : राहुल और अखिलेश पर भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था से न करें खिलवाड़




कानपुर: शहर के सिविल लाइंस स्थित गंगा किनारे बसे ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता को अब बढ़ाकर 50 हजार तक किया जाएगा. मौजूदा समय में स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 26 हजार है. इसके लिए स्टेडियम के अंदर बनी C और D बालकनी को ध्वस्त कर, नई तीन मंजिला वीवीआईपी गैलरी बनाई जाएगी. उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ग्रीनपार्क की सूरत बदलने को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है.

लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम के डिजाइनरों ने भी अपने स्तर से रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है. कुछ समय पहले जब स्टेडियम में इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मैच हुआ था, तब दर्शक क्षमता 15 हजार के आसपास थी. इसे बढ़ाकर 25 हजार के पार पहुंचाया गया था. हालांकि, अब यूपीसीए के पदाधिकारियों ने तय किया है, स्टेडियम की दर्शक क्षमता को 50 हजार तक किया जाएगा.

सुनील गावस्कर, नीतू डेविड और रैना के नाम पर होगी गैलरी: यूपीसीए के पदाधिकारियों का कहना है, स्टेडियम को एक नया लुक देने के लिए देशभर के टॉप क्लास आर्किटेक्ट्स व कंसलटेंट्स की मदद ली जा रही है. जिन नई गैलरियों का निर्माण कराया जाएगा, उनका नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सुरेश रैना, हाल आफ फेम नीतू डेविड समेत अन्य पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर ही होगा.

कुछ दिनों पहले इसी बात पर यूपीसीए में मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने भी अपनी ओर से ग्रीनपार्क की सूरत बदलने को लेकर, जानकारी सभी से साझा की थी. वहीं, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी ये बात कह चुके हैं कि अब ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता को 40 हजार के पार करना है. इससे यहां टी-20 व वनडे मैच भी जल्द से जल्द कराए जा सकें.

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा ग्रीनपार्क स्टेडियम में जो कमियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. ड्रेनेज सिस्टम से लेकर दर्शक क्षमता बढ़ाने तक सारे प्रयास जारी हैं. जल्द ही स्टेडियम को एक नया लुक दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : राहुल और अखिलेश पर भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था से न करें खिलवाड़




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.