धौलपुर : सरमथुरा थाना क्षेत्र के कुमरपुरा गांव के पास जंगली जानवर जरख को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. जरख विगत लंबे समय से ग्रामीणों को परेशान कर रहा था. इसके चलते ग्रामीण दहशत और भय के माहौल में जीने के लिए मजबूर हो रहे थे. रविवार को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू कर लिया है.
सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के गांव कुमरपुरा में जंगली हिंसक जानवर जरख का मूवमेंट देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीणों में काफी भय का माहौल था. कई दिन से जरख जानवर ग्रामीणों को दिख रहा था. इस वजह से ग्रामीण घरों से निकलने में भी डर रहे थे. रविवार को जरख का मूवमेंट फिर से ग्रामीणों को दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई.
इसे भी पढ़ें- धौलपुर में बुजुर्ग पर जरख ने किया जानलेवा हमला, जयपुर हायर सेंटर में इलाज जारी - wild animal attack
पोखर के पास से किया रेस्क्यू : वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के उपकरण साथ लेकर कुमरपुरा गांव के पास पहुंची. वन विभाग ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को पोखर के पास से रेस्क्यू कर लिया है. जरख का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद वन विभाग के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया जरख के रेस्क्यू हो जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.