ETV Bharat / state

करौली के तीन शिकारी धौलपुर में कर रहे थे शिकार, वन विभाग ने दबोचा, पांच मृत खरगोश बरामद - hunter arrested in dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 3:29 PM IST

धौलपुर जिले के सरमथुरा वन क्षेत्र में वनविभाग की टीम ने तीन शिकारियों को पकड़ा है. तीनों मूलत: करौली के रहने वाले हैं. वे यहां जंगल में शिकार कर रहे थे. उनके पास से तीन टोपीदार बंदूक और पांच मृत खरगोश भी मिले हैं.

hunter arrested in dholpur
धौलपुर के जंगलों से वनविभाग ने तीन शिकारी पकड़े (photo etv bharat dholpur)

धौलपुर. सरमथुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पांच मृत खरगोश जब्त किए हैं. साथ ही तीन टोपीदार बंदूक भी बरामद की है. विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.

क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि वन विभाग की टीम सिद्धपुरा के वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान टीम को तीन लोग संदिग्ध हालत में मिले. उनकी तलाशी की गई तो तीनों के पास से पांच मृत खरगोश मिले. इस पर टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से शिकार के लिए काम में दी गई 3 टोपीदार बंदूकें भी मिली हैं.

पढ़ें: टोंक में शिकारियों की गोली लगने से पुलिसकर्मी घायल, जयपुर किया रेफर

मीणा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके से शिकार करने के आरोप में तीनों आरोपी को हिरासत में ले लिया. तीनों आरोपी पप्पू (35) पुत्र कल्याण, भीम सिंह (28) पुत्र कल्याण और सीताराम (32) पुत्र जंडैल है. इनके खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपी करौली जिले के रहने वाले हैं. अवैध हथियार मिलने के बाद सरमथुरा थाना पुलिस को भी सूचना दी गई हैं.

शिकार करके, करते हैं तस्करी: क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी जंगल में वन्य जीवों का शिकार कर तस्करी करते हैं. तीनों आरोपी विगत लंबे समय से सरमथुरा के डांग क्षेत्र में सक्रिय थे. इनको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन बीती रात आरोपियों को गिरफ्तार कर वन विभाग ने कामयाब हासिल की है. इनसे पूछताछ में तस्करी के अन्य मामले भी खुल सकते हैं.

धौलपुर. सरमथुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पांच मृत खरगोश जब्त किए हैं. साथ ही तीन टोपीदार बंदूक भी बरामद की है. विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.

क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि वन विभाग की टीम सिद्धपुरा के वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान टीम को तीन लोग संदिग्ध हालत में मिले. उनकी तलाशी की गई तो तीनों के पास से पांच मृत खरगोश मिले. इस पर टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से शिकार के लिए काम में दी गई 3 टोपीदार बंदूकें भी मिली हैं.

पढ़ें: टोंक में शिकारियों की गोली लगने से पुलिसकर्मी घायल, जयपुर किया रेफर

मीणा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके से शिकार करने के आरोप में तीनों आरोपी को हिरासत में ले लिया. तीनों आरोपी पप्पू (35) पुत्र कल्याण, भीम सिंह (28) पुत्र कल्याण और सीताराम (32) पुत्र जंडैल है. इनके खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपी करौली जिले के रहने वाले हैं. अवैध हथियार मिलने के बाद सरमथुरा थाना पुलिस को भी सूचना दी गई हैं.

शिकार करके, करते हैं तस्करी: क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी जंगल में वन्य जीवों का शिकार कर तस्करी करते हैं. तीनों आरोपी विगत लंबे समय से सरमथुरा के डांग क्षेत्र में सक्रिय थे. इनको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन बीती रात आरोपियों को गिरफ्तार कर वन विभाग ने कामयाब हासिल की है. इनसे पूछताछ में तस्करी के अन्य मामले भी खुल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.