ETV Bharat / state

कोटा जिले में ERCP का पहला बांध तैयार, आज हो सकती है गेट की टेस्टिंग - ercp nonera dam

राजस्थान की बहुप्रतीक्षित और बहुच​र्चित ईआरसीपी (ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) के तहत बने पहले बांध का काम पूरा हो गया है. इस बांध में पानी भर कर इसकी क्षमता को परखा जा रहा है. बांध में 216.20 मीटर तक पानी आ चुका है. 217 मीटर तक पानी भरते ही इसके गेटों की ​टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी.

ercp nonera dam
कोटा जिले ईआरसीपी के तहत बने नोनेरा एबरा में बने बांध का विहंगम दृश्य (Photo ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 1:15 PM IST

राजस्थान के कोटा में ercp का पहला बांध तैयार (video ETV Bharat itawa Kota)

इटावा(कोटा): कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की कालीसिंध नदी पर तैयार ईआरसीपी (ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) के पहले बांध 'नोनेरा एबरा' में पानी का भराव किया जा रहा है. यह बांध कालीसिंध नदी पर बनाया गया है. बांध की क्षमता का आंकलन भी किया जा रहा है. इस बांध में 217 मीटर तक पानी भरने के बाद इसके 27 गेटों को बारी बारी से खोलकर टेस्ट किया जाएगा.

जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर राजेंद्र पारीक ने बताया कि बांध में अभी 216.20 मीटर तक पानी का भराव हुआ है. बांध में पानी के भराव के चलते कोटा-इटावा राजमार्ग पर ढिबरी की कालीसिंध नदी की पुलिया पर पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिया पर करीब 24 फीट पानी की चादर चलने लगी है.

पढ़ें: ERCP के पहले बांध नोनेरा एबरा बांध में गेट की टेस्टिंग आज से

पारीक ने बताया कि बांध में जल भराव का काम लगभग पूरा हो गया है. अब बांध के गेट खोलकर उनकी टेस्टिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि बांध क्षेत्र के साथ साथ राजस्थान के 21 जिलों के लिए संजीवनी साबित होगा. इस बांध से प्रदेश के 21 जिलों में पानी पहुंचाने की योजना है. उन्होंने बताया कि इस बांध में जलभराव के साथ बांध की स्थिति का भी आंकलन किया जा रहा है, ताकि कहीं कोई कमी नजर आए तो उसे दुरुस्त किया जा सके.

दिख रहे मनमोहक नजारे: बांध में बढ़ते जलस्तर के कारण वहां मनमोहक नजारा हो गया है. इसे देखने के लिए लोगों मे खासा उत्साह है. लोग बांध और नदी पर पहुंचकर बढ़ते जलस्तर के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.

राजस्थान के कोटा में ercp का पहला बांध तैयार (video ETV Bharat itawa Kota)

इटावा(कोटा): कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की कालीसिंध नदी पर तैयार ईआरसीपी (ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) के पहले बांध 'नोनेरा एबरा' में पानी का भराव किया जा रहा है. यह बांध कालीसिंध नदी पर बनाया गया है. बांध की क्षमता का आंकलन भी किया जा रहा है. इस बांध में 217 मीटर तक पानी भरने के बाद इसके 27 गेटों को बारी बारी से खोलकर टेस्ट किया जाएगा.

जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर राजेंद्र पारीक ने बताया कि बांध में अभी 216.20 मीटर तक पानी का भराव हुआ है. बांध में पानी के भराव के चलते कोटा-इटावा राजमार्ग पर ढिबरी की कालीसिंध नदी की पुलिया पर पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिया पर करीब 24 फीट पानी की चादर चलने लगी है.

पढ़ें: ERCP के पहले बांध नोनेरा एबरा बांध में गेट की टेस्टिंग आज से

पारीक ने बताया कि बांध में जल भराव का काम लगभग पूरा हो गया है. अब बांध के गेट खोलकर उनकी टेस्टिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि बांध क्षेत्र के साथ साथ राजस्थान के 21 जिलों के लिए संजीवनी साबित होगा. इस बांध से प्रदेश के 21 जिलों में पानी पहुंचाने की योजना है. उन्होंने बताया कि इस बांध में जलभराव के साथ बांध की स्थिति का भी आंकलन किया जा रहा है, ताकि कहीं कोई कमी नजर आए तो उसे दुरुस्त किया जा सके.

दिख रहे मनमोहक नजारे: बांध में बढ़ते जलस्तर के कारण वहां मनमोहक नजारा हो गया है. इसे देखने के लिए लोगों मे खासा उत्साह है. लोग बांध और नदी पर पहुंचकर बढ़ते जलस्तर के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.