नई दिल्ली/नोएडा: देव दीपावली के पर्व पर काशी में विशेष आयोजन होता है. इसी श्रृंखला में कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन बाद नोएडा में बड़ी धूमधाम के साथ देव दीपावली मनाया गया. सेक्टर-33A नोएडा हॉट 21 हजार दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा. ये पूरा आयोजन नोएडा प्राधिकरण की ओर से किया गया. इससे पहले नोएडा प्राधिकरण की ओर से आयोजित पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.
देव दीपावली के मौके पर नोएडा हॉट के गेट को फूलों की रंगोली से सजाया गया. इसके अलावा भगवान प्रतिरूप चित्र अंकित किए गए. जिसे भी फूलों से सजाया गया. इनमें सबसे आकर्षण का केंद्र शाम छह बजे आयोजित दीपोत्सव जिसमें नोएडा के वासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में फोनरवा, डीआरडब्ल्यू, एनईए के अलावा तमाम सामाजिक संगठन के साथ-साथ प्राधिकरण के अधिकारियों ने दीपक जलाए और चारों ओर का माहौल प्रकाशमय हो गया.
नोएडा हॉट में रोशनी के साथ-साथ साफ-सफाई भी रखी जाए, ऐसा संदेश प्राधिकरण की तरफ से दिया जा रहा है. हजारों दीपक इस तरह से सजाए गए कि सुंदर आकृति नजर आने लगी. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने यहां 21 हजार दीपक जलाए. जिसमें पंचमुखी दिए भी शामिल किए गए. जिससे प्रकाश और सुदंरता दोनों ही झलक रही थी.
ये भी पढ़ें: